WTC Final IND vs AUS: गजब का कमबैक, अजिंक्य रहाणे ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक, 5000 क्लब में भी हुए शामिल

WTC Final IND vs AUS: गजब का कमबैक, अजिंक्य रहाणे ने छक्के के साथ पूरा किया अर्धशतक, 5000 क्लब में भी हुए शामिल

WTC FinalIND vs AUS: अगर किसी बॉलीवुड स्क्रिप्ट राइटर को क्रिकेट के लिए एक रोमांचक स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा जाए तो वह ऐसी स्क्रिप्ट नहीं लिख पाएगा, जैसी स्क्रिप्ट आज अभी अजिंक्य रहाणे लिख रहे हैं। शुक्रवार को लंदन के केनिंगटन ओवल में WTCफाइनल के तीसरे दिन, रहाणे ने फाइन लेग पर छक्का लगाकर अर्धशतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को एक शानदार छक्के के साथ अपना अद्ध शतक पूरा किया, वहीं अपने5000रन पूरे कर अपने बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में वापसी की घोषणा की है। रहाणे ने अपने 83वें टेस्ट मैच में 69 रन बनाकर इस उपलब्धि को हासिल किया। साथ ही उन्होंने अपना 26वां अर्धशतक भी पूरा किया। जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक श्रृंखला के बाद रहाणे को भारत की टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था।वहीं अब IPLसहित घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन के दम पर दाएं हाथ के बल्लेबाज ने टेस्ट टीम में शानदार वापसी की है।

फाइव थाउजेंड क्लब में रहाणे 13वें स्थान पर

5000 रनों के साथ फाइव थाउजेंड क्लब में रहाणे 13वें स्थान पर हैं। इस सूची में कपिल देव (5248), गुंडप्पा विश्वनाथ (6080), मोहम्मद अजहरुद्दीन (6215), दिलीप वेंगसरकर (6868), चेतेश्वर पुजारा (6868), सौरव गांगुली (7212), विराट कोहली (8430*), वीरेंद्र सहवाग (8503), वीवीएस लक्ष्मण (8781), सुनील गावस्कर (10122), राहुल द्रविड़ (13265) और सचिन तेंदुलकर (15921)ये सभी खिलाड़ी शामिल है।

Leave a comment