क्या गौतम गंभीर और अश्विन के बीच सबकुछ नहीं था ठीक? संन्यास लेने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

क्या गौतम गंभीर और अश्विन के बीच सबकुछ नहीं था ठीक? संन्यास लेने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म

R Ashwin Retirement: दिग्गज स्पिनर आर अश्विन अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम दे दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट खत्म होने का बाद संन्यास लेने का ऐलान किया था। वहीं, संन्यास के बाद बहुत सारे सवाल उन्होंने छोड़ दिए हैं। सवाल उठ रहा है क्या कोच गौतभ गंभीर और अश्विन के बीच सबकुछ सहीं नहीं था? अश्विन के पिता ने भी रिटायरमेंट पर सवाल उठाए हैं।

इसी बीच गौतम गंभीर-अश्विन के बीच हुए बातचीत का पुराना हिस्सा वायरल हो रहा है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि, क्या दोनों के बीच सबकुछ सही नहीं चल रहा था? सवाल ये भी कि क्या आर अश्विन ने आत्मसम्मान को ठेस पहुंचता देख रिटायरमेंट लेने का फैसला किया?                

आईपीएल के दौरान हुआ था इंटरव्यू  

दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि कोच गौतभ गंभीर और अश्विन के बीच सबकुछ सहीं नहीं चल रहा था। हालांकि, एक बार गौतम गंभीर ने कहा था कि वह अश्विन के लिए गोली खाने को तैयार हैं। जिसपर अश्विन ने कहा था कि हम वो देश हैं, जो सीरियल और फिल्म दोनों को पसंद करते हैं। हर फिल्म में एक हिरो और एक विलेन होता है। जिसके बाद अश्विन ने कहा था कि यहां हिरो और विलेन कौन है? मैं कोलकाता में बैठा हूं, मैं यहां का हिरो हूं। जिसपर अश्विन ने कहा था कि हां आप ही हिरो हैं।

अश्विन ने कहा कि मैं न तो हिरो बनना चाहता हूं न ही विलेन। मैं आपका दोस्त बनना चाहता हूं, जो अंत में भले ही मर जा लेकिन, मैं खुश रहूंगा कि मैं भीड़ का हिस्सा नहीं बना। इसके जवाब में गंभीर ने कहा था कि तुम चिंता मत करो। मैं तुम्हारे लिए गोली खाने को भी तैयार हूं। वहीं, अश्विन ने कहा था कि यहां सेंटर में रहना सही है। क्योंकि, हीरो हो या विलेन सभी में दिक्कत है। बता दें कि जब ये बातचीत हुई थी। उस वक्त गैतम गंभीर कोलकात नाइटराइडर्स मेंटोर थे। आईपीएल 2024 में प्लेऑफ से ठीक पहले उनका इंटरव्यू वायरल हुआ था।    

Leave a comment