हेड कोच द्रविड़ की जगह ये दिग्गज संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, जानें रेस में कौन-कौन है शामिल

हेड कोच द्रविड़ की जगह ये दिग्गज संभालेंगे टीम इंडिया की कमान, जानें रेस में कौन-कौन है शामिल

BCCI Keen To Have A New Head Coach: ICC क्रिकेट विश्व कप 2023 में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार से टीम इंडिया का तीसरी बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म हो गया। अब फैंस की नजर इस बात पर है कि द्रविड़ का कार्यकाल जारी रहता है या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो द्रविड़ अब टीम इंडिया को अलविदा कह सकते हैं।

ये दिग्गज बनेंगे टीम इंडिया के नए हेड कोच!

वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) भी T20 वर्ल्ड कप 2024 को ध्यान में रखते हुए एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी सौंपने पर विचार कर रहा है। हेड कोच के मुद्दे पर भी गहन चर्चा हुई। BCCIके शीर्ष अधिकारियों और राहुल द्रविड़ के बीच। जब भी द्रविड़ ब्रेक लेते थे तो वीवीएस लक्ष्मण मुख्य कोच की भूमिका में नजर आते थे। 49 वर्षीय लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा T20 सीरीज में भी मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं।

BCCIके एक अधिकारी ने मीडिया से कहा, 'राहुल और BCCIने मौजूदा स्थिति पर चर्चा की, हम उनके फैसले का सम्मान करेंगे। वैसे सभी को लगता है कि सात-आठ महीने में T20 वर्ल्ड कप होने वाला है, इसलिए नए कोच के आने और टीम बनाने और प्रक्रिया तय करने में समय लगेगा। द्रविड़ को इस बात की पूरी जानकारी है।

द्रविड़ ने पिछले दो सालों में कप्तान रोहित के साथ जिस तरह से काम किया है, उससे बोर्ड काफी खुश है, हालांकि वे कोई भी ICCट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। अधिकारी ने कहा, 'मुख्य कोच के लिए विकल्प खुले हैं। वह (लक्ष्मण) टीम, खिलाड़ियों और प्रशिक्षण विधियों से परिचित हैं। उनके पास राष्ट्रीय टीम के साथ काम करने का भी अनुभव है।

BCCIसभी पहलुओं पर पूरी तरह से विचार करने के बाद ही अंतिम फैसला लेगा। अधिकारी ने कहा, 'हम इस बात पर भी चर्चा कर रहे हैं कि T20 वर्ल्ड कप में मौजूदा कोच और कप्तान के कॉम्बिनेशन की जरूरत होगी या नहीं। हम उम्मीद कर रहे हैं कि हम जल्द ही किसी फैसले पर पहुंचेंगे ताकि चीजें और स्पष्ट हो सकें।'

इन दोनों IPLटीमों ने द्रविड़ को दिया था ऑफर

राहुल द्रविड़ कथित तौर पर IPLफ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ बातचीत कर रहे हैं। अगर चीजें ठीक रहीं तो द्रविड़ IPL2024 से पहले एलएसजी के मेंटर बन सकते हैं। दूसरी ओर, 2008 की IPLचैंपियन राजस्थान रॉयल्स (RR) भी राहुल द्रविड़ को अपने साथ शामिल करना चाहती है। राजस्थान रॉयल्स भी चाहती है कि वह टीम के मेंटर बनें। द्रविड़ इससे पहले भी IPLमें राजस्थान रॉयल्स के साथ खिलाड़ी और कोच दोनों भूमिका में नजर आ चुके हैं। द्रविड़ ने लंबे समय तक इंडिया-ए और एनसीए के साथ काम किया है।

50 साल के द्रविड़ 2021 में T20वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। द्रविड़ के दो साल के कोचिंग कार्यकाल में भारत कोई ICCट्रॉफी नहीं जीत सका है, लेकिन द्विपक्षीय मैचों में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। भारत इस वक्त तीनों फॉर्मेट में दुनिया की नंबर-1 टीम है। द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंडिया क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से हार मिली।

Leave a comment