विराट कोहली ने क्यों छोड़ा रेड बॉल क्रिकेट? इन 4 कारणों से टेस्ट फॉर्मेट को कहा अलविदा

विराट कोहली ने क्यों छोड़ा रेड बॉल क्रिकेट? इन 4 कारणों से टेस्ट फॉर्मेट को कहा अलविदा

Virat Kohli Retirement: 12मई मंगलवार को भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर विराट ने क्रिकेट जगत के साथ अपने फैंस को  चौंका दिया। 14साल तक रेड-बॉल क्रिकेट में भारत का परचम लहराने वाले कोहली ने 123टेस्ट मैचों में 9,230रन बनाए। जिसमें 30शतक और 31अर्धशतक शामिल हैं। लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया?

1. लगातार खराब परफॉर्मन्स

पिछले कुछ सालों में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन लगातार खराब रहा है। साल 2020के बाद से उनके बल्ले से रन निकलने की रफ्तार धीमी पड़ी। उस दौरान उन्होंने 37टेस्ट में सिर्फ ,990रन ही बनाए। जिसमें मात्र तीन शतक शामिल हैं। इसके अलावा 2024-25के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली का प्रदर्शन और भी खराब रहा। उन्होंने पांच टेस्ट में केवल 190रन बनाए। ऐसे में शायद विराट को यह महसूस हुआ कि वह अब टेस्ट क्रिकेट में पहले जैसा दबदबा नहीं दिखा पा रहे। इसलिए उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया।

2. मानसिक थकान बन सकती है वजह

टेस्ट क्रिकेट की लंबी और कठिन प्रकृति खिलाड़ियों से मानसिक और शारीरिक दोनों तरह की मजबूती मांगती है। कोहली ने 68टेस्ट में कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली। इस दौरान उन्हें लगातार मीडिया की जांच, प्रशंसकों की उम्मीदों और स्टारडम के दबाव का सामना करना पड़ा। उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान स्टारडम की वजह से अकेलेपन की बात स्वीकारी थी। यह मानसिक थकान और भावनात्मक बोझ उनके संन्यास के फैसले का एक बड़ा कारण हो सकता है। 

 3. नई पीढ़ी को मौका देने के लिए

हाल ही के समय में भारतीय टेस्ट टीम में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी उभर रहे हैं, जो आने वाले समय में टीम की कमान संभाल सकते हैं। बता दें, रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद कोहली एकमात्र वरिष्ठ खिलाड़ी थे, जिनके अनुभव को इंग्लैंड दौरे के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा था। इसलिए शायद कोहली ने यह महसूस किया कि युवा खिलाड़ियों को अब मौका देने का समय आ गया है।

4. 2027वर्ल्ड कप पर फोकस

साल 2027 में वनडे वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में रोहित शर्मा की तरह विराट का भी पूरा फोकस वर्ल्ड कप पर ही है। वहीं, पिछली बार भारत ने 2023 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेकिन टीम को करारी हार मिली।

Leave a comment