
Suryakumar Yadav Batting Form:धर्मशाला में 14 दिसंबर को खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत की शानदार जीत के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी खराब फॉर्म पर पहली बार खुलकर बात की। मैच में सिर्फ 12 रन बनाने वाले सूर्या ने कहा कि वह फॉर्म से बाहर नहीं हैं, बल्कि रन नहीं बना पा रहे हैं। सूर्या ने पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी मेहनत का जिक्र किया और विश्वास जताया कि रन जल्द आएंगे। यह बयान ऐसे समय आया है जब उनकी फॉर्म को लेकर आलोचना जोरों पर है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 नजदीक आ रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया को सीरीज में 2-1 की बढ़त देती है।
'फॉर्म से बाहर नहीं...' - सूर्यकुमार यादव
मैच के बाद सूर्यकुमार ने अपनी फॉर्म पर चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा 'देखिए, बात ये है कि मैं नेट्स में शानदार बैटिंग कर रहा हूं। मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं, जो मेरे कंट्रोल में है। जब रन आने होंगे, वो जरूर आएंगे। मैं रन की तलाश में हूं। फॉर्म से बाहर नहीं हूं, लेकिन हां, आउट ऑफ रन जरूर हूं।' दूसरी तरफ, सूर्या ने टीम की जीत पर खुशी जताई और कहा कि वह कंट्रोल में रहने वाली चीजों पर फोकस कर रहे हैं और रन खुद-ब-खुद आएंगे।
सूर्यकुमार यादव का खराब फॉर्म
बता दें, सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पिछले कुछ महीनों से चिंता का विषय बनी हुई है। पिछले 21 टी20 इंटरनेशनल इनिंग्स में उन्होंने सिर्फ 239 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने औसत 13.27 और स्ट्राइक रेट 119.50 रहा, लेकिन कोई अर्धशतक नहीं आया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा सीरीज में भी उनका प्रदर्शन कमजोर रहा। पहले मैच में 21 रन, दूसरे में 4 रन और तीसरे में 12 रन। पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने सूर्या को डगआउट में छिपने से मना किया और ऊपरी क्रम में बैटिंग करने की सलाह दी। वहीं, सुनील गावस्कर ने भी उनकी फॉर्म पर चिंता जताते हुए कहा कि कप्तान का काम सिर्फ टॉस करना नहीं है।
भारत की दमदार जीत
तीसरे टी20 में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। साउथ अफ्रीका 117 रनों पर सिमट गई, जिसमें एडेन मार्करम के 61 रन शामिल थे। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह (2/13), वरुण चक्रवर्ती (2/11) और कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए अभिषेक शर्मा ने 35 रन बनाए, लेकिन सूर्या 12 रन पर आउट हो गए। तिलक वर्मा (26) और शिवम दुबे (10) ने मैच खत्म किया। यह जीत भारत की घरेलू मैदानों पर मजबूती दिखाती है, लेकिन कप्तान की फॉर्म पर सवाल बरकरार हैं।
Leave a comment