IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों पर फिरा पानी! मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीदों पर फिरा पानी! मोहम्मद शमी की फिटनेस रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Mohammed Shami Fitness Report: आज बुधवार को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबकी नजरें बंगाल बनाम बड़ौदा मैच पर टिकी होंगी। क्योंकि इसी मैच में मोहम्मद शमी खेलते हुए नजर आएंगे। बता दें, हाल ही में शमी ने बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट कराया था। इस फिटनेस टेस्ट की मानें तो शमी को टीम इंडिया में वापसी के लिए अभी अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में मोहम्मद शमी ने अपना फिटनेस टेस्ट कराया हैं। जिसे देखते हुए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) का कहना है कि शमी अभी ऑस्ट्रेलिया रवाना नहीं होंगे। इस रिपोर्ट की मानें तो  BCCI अब भी चिंता है कि शायद शमी लंबे स्पेल डालने में अभी असमर्थ हैं। बता दें, इस समय मेडिकल टीम की नजरें इस तेज गेंदबाज पर बनी हुई है।

शमी की फिटनेस पर क्या बोले रोहित?

बता दें, एडिलेड में खेले गए पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम गेंदबाजी में फ्लॉप साबित हुई थी। जिस वजह से भारत 10 विकेट से हार गई। एडिलेड टेस्ट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने भी मोहम्मद शमी के वापसी को लेकर बात की थी। उन्होंने कहा 'मोहम्मद शमी हमारे सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे हमेशा ही खुले हैं।' 

रोहित ने आगे कहा कि उनके घुटने में फिर से सूजन आ गई है। इसलिए हमें उनकी फिटनेस को लेकर चिंता है। कप्तान ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा था कि ऐसे में शमी के लिए लंबे स्पेल फेंक पाना आसान नहीं होगा। वो जब भी मैच फिट होंगे टीम में शामिल कर लिया जाएगा। हम नहीं चाहते जल्दी वापसी की वजह से उनकी चोट और बिगड़ जाए।  

Leave a comment