T20 world cup: युगांडा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अकील की फिरकी के आगे 39 रनों पर सिमटी पूरी टीम

T20 world cup: युगांडा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड, अकील की फिरकी के आगे 39 रनों पर सिमटी पूरी टीम

T20 world cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में गुयाना के मैदान पर खेले गए वेस्टइंडीज और युगांडा के बीच ग्रुप सी मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बनता हुआ नजर आया। इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए, जिसमें जॉनसन चार्ल्स ने 44 रनों की पारी खेली।174 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए युगांडा की टीम इस मैच में केवल 39 रन बनाकर विफल रही, जो टी20 विश्व कप के इतिहास में किसी भी टीम का संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर है। साल 2014 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड की टीम ने सिर्फ 39 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वह 39 रन के स्कोर पर आउट हो गई थी। विंडीज टीम की ओर से स्पिनर अकील हुसैन का जादू देखने को मिला, जिन्होंने 5 विकेट अपने नाम किए।

अकील की फिरकी के आगे युगांडा की टीम बिखरी

इस मैच में जब युगांडा की टीम 174 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उन्हें बेहद खराब शुरुआत मिली जिसमें रोजर मुसाका खाता खोले बिना पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अकील हुसैन का शिकार बन गए। इसके बाद 4 के स्कोर पर जहां युगांडा ने अपना दूसरा विकेट खोया, वहीं 19 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। युगांडा पहले 6 ओवर में सिर्फ 22 रन ही बना सका। यहां से उनके लिए प्रतियोगिता में वापसी करना पूरी तरह असंभव हो गया। इस मैच में युगांडा की पारी 39 रन के स्कोर पर सिमट गई, जिसमें वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने 4 ओवर में 11 रन देकर 5 विकेट, अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट जबकि रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे रसेल और गुडाकेश मोती ने 1-1 विकेट लिया।

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर ऑल आउट होने वाली टीमें:

नीदरलैंड्स - 39 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2014)

युगांडा - 39 रन (बनाम वेस्टइंडीज, साल 2024)

नीदरलैंड्स - 44 रन (बनाम श्रीलंका, साल 2021)

वेस्टइंडीज - 55 रन (बनाम इंग्लैंड, साल 2021)

युगांडा - 58 रन (बनाम अफगानिस्तान, साल 2024)

 

Leave a comment