
IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। जिसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। बता दें, अश्विन ने इसकी जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी है। लेकिन इसी बीच टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का एक जवाब तेजी से वायरल हो रहा है।
पत्रकार के सवाल पर रोहित ने दिया ये जवाब
दरअसल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकारों ने रोहित शर्मा एक सवाल पूछा। जिसके जवाब रोहित ने अपने अंदाज में दिया। रोहित ने अपने ही स्टाइल में एक सवाल के जवाब में कहा 'तुम लोग मुझे मरवा दोगे।' दरअसल अश्विन जब रिटायरमेंट की घोषणा करने बाहर आए तब उनके साथ रोहित शर्मा भी थे। अश्विन की घोषणा की बाद रोहित ने पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए।
पत्रकारों ने उनसे पूछा कि अब चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन अलग रोल में नजर आएंगे क्या? इस सवाल के जवाब में रोहित ने हंसते हुए कहा 'अरे भाई, खाली अश्विन ने संन्यास की घोषणा की है। तुम लोग मारवा दोगे मुझे, वो दोनों एक्टिव हैं और कभी भी परफॉर्म करके टीम में वापस आ सकते हैं।
रोहित शर्मा ने क्या कहा?
अश्विन, रहाणे और पुजारा के बड़े तीन खिलाड़ियों की कमी के बारे में रिपोर्टर को जवाब देते हुए रोहित ने कहा, 'हम मुंबई में बहुत मिलते हैं। पुजारा बहुत गुप्त हैं क्योंकि वह राजकोट में छिपकर रहते हैं। इसलिए हम मिल नहीं पाते। लेकिन हम कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर मिलते हैं।'
इसके अलावा जब रोहित से पूछा गया कि क्या इस दौरे पर कुछ और सरप्राइज आने वाले हैं। तब उन्होंने इसका जवाब न में दिया। रोहित ने अश्विन के संन्यास पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'यह उसके दिमाग में था और इस फैसले के पीछे कई कारण हैं। इसका जवाब वही दे सकता है लेकिन वह समझता है कि टीम क्या सोच रही है।'
भारत ने बचाया फॉलोऑन
ब्रिस्बेन के गाबा में नतीजा घोषित करने से पहले भी बारिश के चलते खेल रुका हुआ था। जिसके बाद टीम इंडिया ने 275 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए बगैर विकेट खोए 8 रन बना लिए थे। इससे पहले भारत की दूसरी पारी 260 रनों पर समेट दी थी। इस पारी में जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की अंतिम विकेट की साझेदारी के दम पर भारत ने फॉलोऑन बचाया था। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए न्योता दिया था।
Leave a comment