T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले PAK ने किया हंगामा, ICC पर लगाया ये आरोप

T20 World Cup: भारत के खिलाफ मैच से पहले PAK ने किया हंगामा, ICC पर लगाया ये आरोप

T20 World Cup IND vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच बड़ा मुकाबला है। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम टूटे हुए मनोबल के साथ न्यूयॉर्क पहुंच गई है। बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही पूरी तरह से फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। टीम के साथ झड़प की भी खबरें आ रही हैं।वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एकजुट और मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में पाकिस्तानी टीम को एक बार फिर हार का डर सता रहा है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रोने लगा है और उसने ICCपर बड़ा आरोप लगाया है।

पाकिस्तान ने ICC पर क्या आरोप लगाया?

पाकिस्तान का कहना है कि ICCने टीम इंडिया का पक्ष लेकर उसके साथ भेदभाव किया है। दरअसल, भारत के खिलाफ मैच से 2 दिन पहले ही पाकिस्तान की टीम न्यूयॉर्क पहुंच गई थी। नासाउ काउंटी स्टेडियम की अनिश्चितताओं से भरी पिच के लिए भारतीय टीम ठीक से तैयार नहीं हुई है, जबकि भारतीय टीम पहले ही यहां दो मैच खेल चुकी है।इसके अलावा टीम इंडिया टूर्नामेंट की शुरुआत से ही यहां मौजूद है और उसे परिस्थितियों का बेहतर अंदाजा है। अब पाकिस्तान ने तैयारी में कमी को लेकर ICCपर बड़ा आरोप लगाया है।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, PCBइस जगह पर खेलने के लिए तैयार नहीं था और उसने ICCको भी इसके लिए मना कर दिया था। उस वक्त बोर्ड डायरेक्टर मोहम्मद हफीज ने ICCसे नए वेन्यू की मांग की थी। इसके बावजूद ICCने न्यूयॉर्क में भारत-पाकिस्तान मैच शेड्यूल किया।

PCBने ICCसे नहीं की बात

हालांकि ICCने अपनी तरफ से PCBको सबकुछ साफ-साफ बता दिया था। उन्होंने बताया था कि भारत-पाकिस्तान मैच से पहले टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन और मैच यहीं होंगे और पाकिस्तान को कहीं और खेलना होगा। ICCसे यह जानकारी मिलने पर पाकिस्तानी बोर्ड ने नए वेन्यू की मांग की लेकिन हर बार की तरह इस बार भी प्रबंधन बदल गया और इस बारे में आगे कोई चर्चा नहीं हो सकी।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपनी ही समस्याओं में उलझा रहा और उसने आयोजन स्थल और अन्य आपत्तियों के संबंध में परिषद से कोई बात नहीं की। अब PCBअपनी गलतियों का ठीकरा ICCपर फोड़ रहा है और ICCपर टीम इंडिया को फायदा पहुंचाने का आरोप लगा रहा है।

Leave a comment