
WORLD CUP: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने-सामने थीं। इस मैच में कंगारू टीम का दबदबा देखने को मिला और उन्होंने 3 विकेट से मैच जीत लिया। इसके साथ ही यह अफ्रीकी टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का भी वनडे करियर का आखिरी मैच साबित हुआ।डी कॉक ने मेगा इवेंट की शुरुआत से पहले घोषणा की थी कि वह इस विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। अपने आखिरी विश्व कप में डी कॉक ने विकेट के पीछे बल्ले से कमाल दिखाया था, जिसके बाद अब उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड जुड़ गया है।
डी कॉक विश्व कप इतिहास में ऐसा करने वाले बने पहले विकेटकीपर
क्विंटन डी कॉक ने इस विश्व कप में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था। डी कॉक ने 10 पारियों में बल्लेबाजी की और 59।40 की औसत से 594 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चार शतकीय पारियां भी देखने को मिलीं। वहीं डी कॉक ने बतौर विकेटकीपर विकेट के पीछे कुल 20 शिकार किए हैं।
इसके बाद डी कॉक वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक संस्करण में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं और बतौर विकेटकीपर 20 शिकार भी किए हैं। विश्व कप के एक संस्करण में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक खिलाड़ियों को आउट करने का रिकॉर्ड एडम गिलक्रिस्ट के नाम है, जिन्होंने 2003 विश्व कप में कुल 21 खिलाड़ियों को आउट किया था।
विश्व कप संस्करण में दक्षिण अफ्रीका के लिए सर्वाधिक रन बनाए
क्विंटन डी कॉक ने विश्व कप 2023 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिखाया। इसके चलते वह अब अफ्रीका के लिए एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। डी कॉक ने इस वर्ल्ड कप में जहां 594 रन बनाए, वहीं इससे पहले ये रिकॉर्ड जैक्स कैलिस के नाम था, जिन्होंने 2007 वनडे वर्ल्ड कप में 485 रन बनाए थे।
विश्व कप में किसी विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक शिकार
21 -एडम गिलक्रिस्ट (2003)
21 -टॉम लैथम (2019)
20 -एलेक्स कैरी (2019)
20 -क्विंटन डी कॉक (2023)
17 -कुमार संगकारा (2003)
17 -एडम गिलक्रिस्ट (2007)ो
Leave a comment