
Yuvraj Singh Biopic: युवराज सिंह टीम इंडिया का वो खिलाड़ी जिसने एक नहीं बल्कि दो-दो वर्ल्ड कप जीते। वो खिलाड़ी जिसने टी20 क्रिकेट में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने का कारनामा किया, वो खिलाड़ी जिसने कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराया। युवराज सिंह की जिंदगी का ये सच हर कोई जानता है। लेकिन अब स्टार बल्लेबाज और ऑलराउंडर युवराज सिंह की जिंदगी को सिल्वर स्क्रीन पर लाने का फैसला किया गया है। फिल्म के ऐलान के बाद लोगों में इस बात को लेकर क्रेज है कि फिल्म में युवराज सिंह का किरदार कौन सा एक्टर निभाने वाला है। हालांकि, फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
टी-सीरीज़ बना रही है युवराज सिंह की बायोपिक
भूषण कुमार की 'टी-सीरीज़' कंपनी के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के सह-निर्माता रवि भागचंदका होंगे। हालांकि, अभी तक इस राज से पर्दा नहीं उठा है कि सिल्वर स्क्रीन पर युवराज सिंह का किरदार कौन निभाएगा। एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, फिल्म में युवराज सिंह के क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी के अहम पलों को दिखाया जाएगा।
किसी फिल्म से कम नहीं है युवी की जिंदगी
इस फिल्म की कहानी 2007 के टी20 विश्व कप में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाने और 2011 वनडे विश्व कप में कैंसर से खेलने और फिर कैंसर से उनकी लड़ाई और 2012 में फिर से क्रिकेट की दुनिया में वापसी के इर्द-गिर्द घूमेगी। भारत को दो आईसीसी विश्व कप खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में वह स्टार थे, जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2011 में वह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी रहे। युवी ने अपने करियर की शुरुआत 13 साल की उम्र में की थी।
युवी ने कहा- मैं खुश हूं, मेरे फैंस मेरी कहानी स्क्रीन पर देखेंगे
उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उनके जीवन पर आधारित यह फिल्म लोगों को चुनौतियों से उबरने के लिए प्रेरित करेगी। इस पूर्व ऑलराउंडर ने कहा, ‘मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि भूषण और रवि दुनिया भर में मेरे लाखों प्रशंसकों को मेरी कहानी दिखाएंगे। क्रिकेट वह है जो मुझे सबसे अधिक पसंद है और यह सभी उतार-चढ़ाव के दौरान ताकत का स्रोत रहा है। मुझे उम्मीद है कि यह फिल्म लोगों को अपनी चुनौतियों से उबरने और जुनून के साथ अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी।‘
Leave a comment