
WI VS BAN T20International Series: इस समय में बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली गई। सीरीज का आखिरी मुकाबला आज 20 दिसंबर को सेंट विंसेंट में खेला गया। लेकिन इस बीच T20 इंटरनेशनल में 26 साल के बल्लेबाज जाकिर अली की तूफानी पारी देखने को मिली। इसके साथ ही उन्होंने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है।
दरअसल, वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे T20I में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उनकी शुरूआत कुछ खास नहीं रही। बांग्लादेश ने महज 65 स्कोर पर अपने तीन बल्लेबाजों को खो दिया। जिसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जाकिर अली ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। जाकिर अली ने 175 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेलते हुएसिर्फ 41 गेंदों में 72 रन बनाए। जिसमें 3 चौके, वहीं, 6 छक्के लगाए। इसके बाद जाकिर अली के कुल छक्कों की संख्या अब T20I में 22 हो चुकी है।
अली के नाम दर्ज हुआ बड़ा रिकॉर्ड
बता दें, सेंट विंसेंट में टॉस जीतकर बांग्लादेश की टीम 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 189 रन बनाने में कामयाब हुई थी। टीम के लिए चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जेकर अली सर्वोच्च स्कोरर रहे। टीम के लिए उन्होंने 41 गेंदों में 175.61 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 72 रनों की पारी खेली। जाकिर अली इकलौते ऐसे बल्लेबाज रहे, जिसने तीसरे T20 में बांग्लादेश की ओर से अर्धशतक जड़ा।
Leave a comment