
Sushila Meena Bowling Action: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर 12 साल की लड़की की गेंदबाजी के फैन हो गए हैं। हाल ही में उन्होंने एक छोटी बच्ची का वीडियो अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। जिसमें सचिन लड़की की शानदार गेंदबाजी की जमकर तारीफ कर रहे है। दरअसल, इस वीडियो में दिख रही लड़की राजस्थान के प्रताप गढ़ जिले के धरियावद तहसीन के गांव रामेर तलाब की रहने वाली है, जिसका नाम सुशील मीणा बताया जा रहा है।
सचिन तेंदुलकर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि सुशील मीणा की गेंदबाजी एक्शन जहीर खान की तरह है। बाएं हाथ की तेज गेंदबाज सुशीला मीणा इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है। एक वायरल वीडियो में सुशीला को नंगे पैर गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिखाया गया है, जो उनके जुनून को दिखाता है।
सचिन तेंदुलकर ने किया पोस्ट
बता दें, सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर सुशीला का वीडियो अपलोड किया है। जिसमें वह बाएं हाथ से गेंदबाजी कर रही है। सुशीला की गेंदबाजी देख उन्हें जहीर खान की याद आ गई। क्योंकि गेंद रीलिज करने से पहले सुशीला मीणा जिस अंदाज में जम्प कर रही है। वो महान तेज गेंदबाज जहीर खान से काफी तक मिलता-जुलता है।
सचिन ने वीडियो अपलोड करते हुए जहीर खान को टैग किया। उन्होंने लिखा 'सरल, सहज और देखने में बहुत प्यारा!सुशीला की गेंदबाजी एक्शन में आपकी झलक दिखती है जहीर खान। क्या आपने भी इसे देखा है।'
जहीर खान ने दिया जवाब
सचिन तेंदुलकर के इस पोस्ट पर भारत के सर्वकालिक महान तेज गेंदबाजों में शुमार जहीर खान ने पोस्ट का जवाब देते हुए लिखा 'आप बिलकुल सही हैं। इस बच्ची का एक्शन बहुत सहज और प्रभावशाली है। वह अभी से काफी प्रतिभाशाली लग रही है।'
बता दें, भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक जहीर खान ने साल 2000 में डेब्यू किया था। अपने करियर के दौरान भारत के तेज आक्रमण की रीढ़ बन गए। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने 92 टेस्ट में 311 विकेट चटकाए। जबकि 200 वनडे इंटरनेशनल मैचों में जहीर के नाम 282 विकेट दर्ज हैं। वहीं, 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जहीर ने 17 शिकार किए हैं।
सुशीला की तूफानी गेंदबाजी
बता दें, सुशीला गरीब परिवार से आती हैं। सुशीला के पैरेंट्स मजदूरी और खेती से अपनी जीविका चलाते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, पिता का नाम रतनलाल मीणा है और मां शांति बाई मीणा बताया जा रहा है। सुशीला स्कूली स्तर पर क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं। सुशीला मीणा के इस वीडियो को देखकर लोग अलग अलग कॉमेंट कर रहे हैं। कोई उन्हें लेडी जहीर खान कह रहा है, तो कोई उन्हें भविष्य की स्टार गेंदबाज बता रहा है।
Leave a comment