Ashwin Retirement Controversy: ‘अश्विन को मिली बेइज्जती, इसी वजह से लिया अचानक संन्यास’; पिता का हैरान कर देने वाला खुलासा

Ashwin Retirement Controversy: ‘अश्विन को मिली बेइज्जती, इसी वजह से लिया अचानक संन्यास’; पिता का हैरान कर देने वाला खुलासा

Ashwin Retirement Controversy: भारत के प्रसिद्ध स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने गाबा टेस्ट के तुरंत बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। उनके इस अचानक निर्णय से कई सवाल उठने लगे थे कि क्यों उन्होंने बीच सीरीज में क्रिकेट को अलविदा लिया। अब इस पर अश्विन के पिता ने बड़ा खुलासा किया है।

अश्विन के पिता ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके बेटे को लगातार टीम इंडिया में अपमानित किया जा रहा था, जिसके कारण उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही संन्यास लेने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इस फैसले के बारे में उन्हें आखिरी वक्त में ही पता चला। अश्विन के पिता ने कहा, "मैं भी चौंका था जब उसने संन्यास का ऐलान किया। मुझे नहीं पता कि उसके दिमाग में क्या था, लेकिन मैं मानता हूं कि उसका यह फैसला उसकी निजी भावना हो सकती है। हालांकि, जिस तरीके से उसने रिटायरमेंट लिया, शायद अपमान इसका एक कारण हो सकता है।"

अश्विन को टीम इंडिया में क्यों नहीं मिला सम्मान?

अश्विन ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया और वह दुनिया के नंबर 1टेस्ट गेंदबाज भी रहे, लेकिन फिर भी उन्हें टीम इंडिया में वह सम्मान नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दोनों फाइनल में उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद वह बेंच पर बैठे रहे। इस पर पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी सवाल उठाया था, "दुनिया के नंबर 1टेस्ट बॉलर को बेंच पर क्यों बैठाया जाता है?"

इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया दौरे के पर्थ टेस्ट में भी अश्विन को खेलने का मौका नहीं मिला, जबकि एडिलेड टेस्ट में उनकी गेंदबाजी शानदार थी। इसके बाद तीसरे टेस्ट में भी उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया।

अश्विन का संन्यास,एक भावनात्मक फैसला

अश्विन के पिता ने इस फैसले को एक भावनात्मक पल बताया। उन्होंने कहा, "अश्विन का 14-15सालों तक क्रिकेट खेलना हमारे लिए गर्व की बात थी, लेकिन अचानक संन्यास का ऐलान करना हमें शॉक में डाल गया। लगातार अपमान सहने के बाद वह यह स्थिति कब तक सहन करते। यही कारण था कि उसने रिटायरमेंट का फैसला लिया।"

Leave a comment