पर्थ में 100 रन भी बनाना हो जाएगा मुश्किल, पिच क्यूरेटर ने दे दिए बड़े संकेत

पर्थ में 100 रन भी बनाना हो जाएगा मुश्किल, पिच क्यूरेटर ने दे दिए बड़े संकेत

Perth Test Pitch Report: 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है। टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेला जाएगा। लेकिन इसी बीच सीरीज की शुरुआत से पहले ऑप्टस स्टेडियम की पिच की एक रिपोर्ट सामने आई है। ये रिपोर्ट टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए अच्छी नहीं मानी जा रही है।

क्या कहती है पिच की रिपोर्ट?

दरअसल पिच क्यूरेटर की मानें तो इस बार पर्थ की पिच कुछ अलग हो सकती है। जिस वजह से खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो सकती है। बता दें, इस समय पर्थ का मौसम खराब तल रहा है, वहां बिन मौसम बारिश हुई है। जिसकी वजह से पिच में काफी ज्यादा नमी है।

पर्थ के पिच क्यूरेटर ने क्या कहा?

पर्थ के पिच क्यूरेटर का कहना है कि 'ये पर्थ की पारंपरिक पिच नहीं है, मौसम भी अलग है। पिच पर घास छोड़ी गई है और उसे रोल किया जा रहा है। लेकिन बीते दिन हुई बारिश की वजह से पिच पूरी तरह से ढकी रही। काम करने का मौका नहीं मिला। ऐसे में पिच पर नमी रहेगी और इससे गेंद ज्यादा स्विंग करेगी।'

पिच क्यूरेटर ने आगे कहा 'अगर मौसम खराब हुआ तो पिच सूखेगी नहीं और ऊपर की सतह ठोस नहीं हो पाएगी। ऐसे में पिच पर दोहरा उछाल देखने को मिल सकता है। वहीं, अगर पर्थ की पिच पर दरार बड़ी हो गई तो फिर बल्लेबाजों को और मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।'

पिच की नमी बनी मुसीबत

पर्थ की पिच पर नमी की वजह से भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि पिच की नमी से गेंद ज्यादा मूव करेगी। इसका एक नमूना पिछले ही टेस्ट सीरीज में देखने को मिला। था। बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु में हुआ था। वहां भी पिच में नमी थी, जिसकी वजह से टीम इंडिया 46रन पर ही ढेर हो गई थी। 

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट में सिर्फ 36पर ही सिमट गई। उस दिन भी एडिलेड की पिच में काफी ज्यादा स्विंग देखने को मिली थी। जिसके बाद अब पर्थ में भी कुछ ऐसे हालात बनते दिख रहे हैं।

 

Leave a comment