
Vaibhav Suryavanshi In IND vs UAE U-19: भारत ने अंडर 19एशिया कप 2024के एक मुकाबले में UAE को 10 विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया की जीत का सारा श्रेय वैभव सूर्यवंशी को जाता है। उन्होंने 76रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। उनके साथ आयुष मात्रे ने भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने भी नाबाद अर्धशतक लगाया। UAE ने पहले बैटिंग करते हुए 138 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं, भारत ने इसके जवाब में महज 16.1ओवरों में मैच जीत लिया।
बता दें, UAE ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था। इस दौरान UAE 44ओवरों में 137रन बनाकर ऑल आउट हो गई। लेकिन इस मैच में रेयान खान सबसे ज्यादा 35रन बनाए। इसमें 3चौके और 1छक्का शामिल है।
वैभव की शानदार वापसी
पिछले दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को अपनी फॉर्म में वापसी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनकी इसी शानदार पारी की वजह से ही भारत ने UAE को 10विकेट से हरा दिया। यह भारत की अंडर-19विश्व कप में दूसरी जीत है।
शारजाह में खेले गए इस मुकाबले में वैभव ने 46गेंदों में 76रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 3चौके और 6छक्के भी निकले। उनका स्ट्राइक रेट 165.21का रहा। लगातार दो मैचों में फ्लॉप रहने के बाद अब बाएं हाथ के इस खिलाड़ी के बल्ले से रन निकले हैं।
सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय टीम
इस मैच को टीम इंडिया ने 10विकेट से अपने नाम किया। जीत के लिए मिले 138रन के लक्ष्य को भारत ने 16.1ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए हासिल कर लिया था। इसके अलावा आयुष म्हात्रे ने 51गेंद में 67रन बनाए। इस जीत के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 6दिसंबर को दोनों सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं। अंतिम चार में भारत का सामना श्रीलंका से शारजाह में होगा। यह मैच शुक्रवार को भारतीय समयानुसार सुबह 10:30बजे से खेला जाएगा।
IPL ऑक्शन में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
बता दें, IPL 2025के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 13साल के वैभव सूर्यवंशी IPL इतिहास में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं। बिहार के मस्तीपुर के ताजपुर निवासी वैभव पहली बार IPL के ऑक्शन में उतरे थे। उनका बेस प्राइस 30लाख रुपये था। जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने उनको 1.10करोड़ देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है।
अब वैभव अंडर-19 विश्व कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। UAE के खिलाफ मैच से पहले उनका बल्ला खामोश रहा था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में वह सिर्फ एक ही रन बना सके थे। जबकि जापान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह महज 23 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि, अब उनके प्रदर्शन में सुधार देखने को मिला है।
Leave a comment