
ICC Meeting for Champions Trophy 2025: अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर आज 29 नवंबर को ICC की बैठक होनी है। इस मीटिंग में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) समेत सभी बोर्ड सदस्य शामिल रहेंगे। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है। लेकिन अभी तक शेड्यूल और वेन्यू को लेकर कुछ साफ नहीं हो पाया है।
तो वहीं, BCCI ने भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया है। ICCहाइब्रिड मॉडल को लेकर विचार कर रहा है। लेकिन PCBने इस मॉडल को मानने से साफ इनकार कर दिया है। जिसके बाद से ही इस पर विवाद चल रहा है कि टूर्नामेंट कब और कहां खेला जाएगा। जिसके चलते ICCने आज यह मीटिंग बुलाई है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि इसी मीटिंग में चैंपियंस ट्रॉफी पर अंतिम फैसला लिया जाएगा।
ICCकी मीटिंग में होगी चर्चा
मिली जानकारी के अनुसार, ICCकी इस मीटिंग में तीन मुद्दों पर विचार किया जाएगा। पहला मुद्दा यह है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा या नहीं। दूसरा मुद्दा है कि टूर्नामेंट पूरे तरीके से पाकिस्तान के बाहर खेला जाएगा। लेकिन मेजबानी के अधिकार PCB के पास ही रहें। तो वहीं, तीसरा मुद्दा है कि ये पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा, लेकिन भारतीय टीम इसका हिस्सा नहीं होगी।
तो वहीं, PCB ने मीटिंग के एक दिन पहले ही ICC से साफ कह दिया है कि बोर्ड मीटिंग में हाइब्रिड मॉडल के ऑप्शन पर बिल्कुल भी चर्चा नहीं की जाए। PCB चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तरह नहीं खेलना चाहता है।
2008 में पाकिस्तान दौरे पर थी टीम इंडिया
चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल 19 फरवरी से मार्च के बीच खेली जाएगी। लेकिन अभी तक भारत की पाकिस्तान यात्रा को लेकर सवाल बना हुआ है। बता दें, तनावपूर्ण राजनीतिक संबंधों के कारण, भारत ने साल 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। दोनों कट्टर प्रतिद्वंद्वियों ने आखिरी बार साल 2012-13 में भारत में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। जिसमें व्हाइट बॉल मैच शामिल थे। तो वहीं, वर्तमान में वे मुख्य रूप से ICC टूर्नामेंट और एशिया कप में एक-दूसरे का सामना करते हैं।
Leave a comment