
Mohmammad Shami Fitness: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है। जिसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। लेकिन इस बीच लगातार सवाल उठ रहे है कि जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी में किसी ओर से मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में मोहम्मद शमी की वापसी की मांग तेज हो रही है।
इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने शमी की वापसी को लेकर कहा कि वह कोई जल्दबाजी नहीं चाहते। दरअसल,उन्होंने मोहम्मद शमी की फिटनेस की जानकारी देते हुए कहा कि जब तक वे शमी की स्थिति के बारे में सुनिश्चित नहीं हो जाते, तब तक मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस तेज गेंदबाज को उतारने का जोखिम नहीं उठाएंगे।
शमी को लेकर क्या बोले रोहित शर्मा?
अश्विन के टेस्ट मैच से संन्यास लेने के ऐलान के बाद जब रोहित से मोहम्मद शमी की वापसी पर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि वह शमी का टीम में स्वागत करने को तैयार है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि एनसीए उन्हें इस बारे में साफ तौर पर बताए।
रोहित ने आगे कहा 'मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि एनसीए से कोई उसके बारे में बात करे। वह हमारी राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी है जहां वह रिहैब कर रहा है। उन लोगों को आगे आकर हमें कुछ अपडेट देने की जरूरत है। लेकिन देखिए, मैं समझता हूं कि वह काफी अच्छा खेल रहा है घरेलू क्रिकेट में, लेकिन उसके घुटने के बारे में भी कुछ शिकायतें हैं। हम नहीं चाहते हैं कि वह यहां आए और उन्हें कोई परेशानी हो।’
घुटने में आई सूजन से हो रही देरी
न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी बहुप्रतीक्षित वापसी से ठीक पहले उनके घुटने में सूजन आ गई जिसके कारण उनकी वापसी में देरी हुई। बता दें, एडिलेड में डे-नाइट खेले गए टेस्ट के बाद रोहित ने बताया था कि मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते समय शमी के घुटनों में सूजन आ गई थी। उन्होंने कहा 'मैं समझता हूं कि वह स्वदेश में बहुत क्रिकेट खेल रहा है। लेकिन उसके घुटने को लेकर भी कुछ शिकायतें हैं। इसलिए हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी यहां आए और फिर मैच के बीच में बाहर हो जाए। आप जानते हैं कि जब ऐसा होता है तो क्या होता है।'
बता दें, मोहम्मद शमी को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बंगाल की टीम में शामिल किया गया है। वह कप्तान सुदीप कुमार घरामी की कप्तानी में बंगाल के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले शमी सैयाद मुश्ताक अली ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी नजर आए थे।
Leave a comment