IND VS AUS: दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर रचा इतिहास, 72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में हुआ ये कारनामा

IND VS AUS: दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर रचा इतिहास, 72 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में हुआ ये कारनामा

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। मुकाबले का पहले दिन काफी धमाकेदार रहा।  दोनों ही टीमों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। लेकिन भारतीय तेज गेंदबाज और कप्तान जसप्रीत बुमराह एक अलग ही लय में नजर आए। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं।

टीम इंडिया की बल्लेबाजी

बता दें, भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। पूरी टीम 49.4 के ओवर में 150 रन बनाकर ढेर हो गई। लेकिन इसी बीच, नीतीश कुमार रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। ये उनका पहला टेस्ट मैच है। वहीं, ऋषभ पंत ने 37 रन बनाए।

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके बाद मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और मिचेल मार्श भी 2-2 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

लेकिन ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी में पीछे रह गई। 150 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 67 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम 38 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गई। इसकी सबसे बड़ी वजह जसप्रीत बुमराह रहे। क्योंकि उन्होंने काफी घातक गेंदबाजी की।

उन्होंने 10 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। इन 4 बल्लेबाजों में उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्विनी, स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस का नाम शामिल हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट अपने नाम किया।

दोनों टीमों के गेंदबाजों ने मिलकर पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। पर्थ टेस्ट के पहले दिन कुल 17 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। बता दें, 1952 के बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच के पहले दिन ये सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है। यानी पिछले 72 सालों में गेंदबाजों का ऐसा कहर कभी देखने को नहीं मिला था। ऐसे में अब खेल का दूसरा दिन दोनों टीमों के लिए काफी अहम रहने वाला है।  

Leave a comment