
IND vs AUS: टीम इंडिया में बड़े बदलाव की खबरें आ रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में केएल राहुल ओपनिंग की बजाय नंबर 3पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। इस स्थिति में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को पारी की शुरुआत करने का मौका मिल सकता है। इससे शुभमन गिल की पोज़िशन भी प्रभावित हो सकती है, क्योंकि उन्हें नंबर 4पर बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
बता दें कि,अब तक इस सीरीज में शुभमन गिल नंबर 3पर खेल रहे थे। लेकिन अगर केएल राहुल इस पोज़िशन पर खेलते हैं, तो टीम की रणनीति में बदलाव से सवाल खड़े हो रहे हैं। गिल को नंबर 4पर भेजने से टीम के संतुलन पर असर पड़ सकता है। वहीं, राहुल को ओपनिंग से हटाना उनकी मौजूदा फॉर्म के लिए भी नुकसानदेह साबित हो सकता है।
ओपनिंग में राहुल का शानदार प्रदर्शन
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के पहले तीन टेस्ट मैचों में ओपनिंग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 47की औसत से 235रन बनाए हैं। यह इस सीरीज में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा रन हैं। ओवरऑल स्कोरिंग में वह ट्रेविस हेड के बाद दूसरे स्थान पर हैं।
नंबर 3पर राहुल का रिकॉर्ड कमजोर
नंबर 3पर केएल राहुल का प्रदर्शन कमजोर रहा है। उन्होंने इस पोज़िशन पर कुल 5पारियां खेली हैं और 17.60की औसत से सिर्फ 88रन बनाए हैं। यह उनके किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर सबसे खराब आंकड़े हैं। इसके अलावा, उन्होंने इस नंबर पर आखिरी बार 2018में बल्लेबाजी की थी।
क्या सफल होगा टीम इंडिया का दांव?
केएल राहुल की ओपनिंग फॉर्म और स्थिरता को देखते हुए उनकी पोज़िशन बदलना जोखिम भरा हो सकता है। यह फैसला टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी असर डाल सकता है। फिलहाल, यह सिर्फ रिपोर्ट्स हैं और बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
अब यह देखना होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट राहुल को नंबर 3 पर भेजने का फैसला करता है या वह ओपनिंग करते हुए ही नजर आएंगे।
Leave a comment