
IND VS Aus Gabba Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच के शुरुआती तीन दिनों में बारिश ने अपना असर दिखाया है। लेकिन इस बार भी भारत के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन जारी है। मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा फिर से अपनी टीम को मुश्किल हालातों से निकालने में नाकाम रहे।
दरअसल, जब ब्रिस्बेन में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन की शुरुआत हुई तब पैट कमिंस ने रोहित को आउट कर दिया। बता दें, रोहित 27 गेंदों में सिर्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इस बीच उनके एक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ा दी है। इस पोस्ट की वजह से उनके टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलें तेज हो गई है।
रोहित का पोस्ट हुआ वायरल
बता दें, गाबा टेस्ट में भारत की पहली पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक बार फिर से फैंस को निराश किया है। उन्होंने 27 गेंदों में सिर्फ 10 रन ही बनाए। इसके बाद रोहित पैवेलियन लौट गए। लेकिन पैवेलियन लौटते समय उन्होंने डगआउट के पास विज्ञापन बोर्ड के पीछे अपने (Gloves) निकालकर रख दिए। इसी के एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
ऐसे में फैंस कयास लगा रहे हैं कि रोहित शायद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कहने वाले है। लोगों का मानना है कि रोहित ने अपने टेस्ट करियर के अंत का संकेत दे दिया है। क्योंकि इससे पहले उन्होंने इस साल जून में भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद टी20 क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
एडिलेड टेस्ट मैच में फ्लॉप
बता दें, बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी का पहला मैच पर्थ में खेला गया था। जिसमें रोहित शर्मा शामिल नहीं हुए थे। वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते पर्थ टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने एडिलेड में दूसरा टेस्ट खेला था। लेकिन इसमें वे फ्लॉप रहे। उन्होंने दोनों पारियों में 38 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 9 रन बनाए थे।
Leave a comment