
IND vs AUS: गाबा टेस्ट में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने शानदार हाफ सेंचुरी लगाई। इसके बाद टीम के तेज गेंदबाज, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह ने बल्ले से अहम भूमिका निभाई। बुमराह ने 24 घंटे के भीतर अपनी बैटिंग काबिलियत का जवाब दिया और टीम को फॉलो-ऑन के खतरे से बचा लिया।
गाबा टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 445 रनों के जवाब में भारत ने पहले चार विकेट पचास रन के अंदर खो दिए थे। इस समय टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडरा रहा था। तीसरे दिन के खेल के बाद एक पत्रकार ने बुमराह से भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर सवाल किया। बुमराह ने इसका मजेदार जवाब दिया, “आप मेरी बल्लेबाजी पर संदेह कर रहे हैं। गूगल करें और देखें कि टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं।” चौथे दिन बुमराह ने बल्ले से भी जवाब दिया और टीम को फॉलो-ऑन से बचाया।
पैट कमिंस को मारा शानदार छक्का
जब भारत का स्कोर 213 रन था और नौवां विकेट गिरा, तो टीम को फॉलो-ऑन बचाने के लिए 32 रन चाहिए थे। इस समय बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को एक शानदार छक्का मारा, जिससे भारत की उम्मीदें बनी रहीं।
नाबाद लौटे बुमराह और आकाश दीप
चौथे दिन के अंत में बुमराह और आकाश दीप नाबाद लौटे। दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। टीम इंडिया ने कुल 252 रन बनाए। बुमराह ने 27 गेंदों में 10 रन और आकाश दीप ने 31 गेंदों में 27 रन बनाए। आकाश दीप ने भी कमिंस को एक लंबा छक्का मारा, और इससे पहले उनका चौका फॉलो-ऑन के खतरे को खत्म करने में मददगार साबित हुआ।
Leave a comment