IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए मुसीबत बना ये खिलाड़ी, हर बार टीम इंडिया को दे रहा है झटका

IND vs AUS: रोहित शर्मा के लिए मुसीबत बना ये खिलाड़ी, हर बार टीम इंडिया को दे रहा है झटका

Ind Vs Aus 2ndTest: एडिलेड टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने संघर्ष करना पड़ा। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। भारत अपनी पहली पारी में केवल 180रन पर ऑल आउट हो गया, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 337रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की। हेड की 140रन की शानदार पारी ने कंगारू टीम को मजबूती प्रदान की।

हेड का शतक भारत के लिए परेशानी का सबब

ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 141गेंदों पर 140रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 17चौके और 4छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट 100के आसपास था, जिससे उन्होंने भारतीय गेंदबाजों को कठिनाई में डाला। हेड की इस पारी ने फिर से यह साबित कर दिया कि वह भारत के खिलाफ प्रभावी बल्लेबाज हैं। भारत के लिए सबसे बड़ी पारी नीतीश रेड्डी ने खेली, जिन्होंने 52गेंदों पर 42रन बनाए।

हेड का बल्ला भारत के खिलाफ लगातार खतरनाक

ट्रेविस हेड को भारत के खिलाफ खेलना खास तौर पर पसंद है। 2023से अब तक, हेड ने भारत के खिलाफ 19पारियों में 1052रन बनाये हैं। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और चार अर्द्धशतक लगाए। भारत के खिलाफ उनका औसत 61.9का रहा है, जो अन्य टीमों के मुकाबले कहीं अधिक है। वहीं, अन्य टीमों के खिलाफ उनका औसत 36.8रहा है, जिसमें तीन शतक और दस अर्द्धशतक शामिल हैं।

रोहित शर्मा के कप्तान रहते हेड का प्रदर्शन और बेहतर

रोहित शर्मा की कप्तानी में ट्रेविस हेड ने भारतीय टीम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पिछले तीन टेस्ट मैचों में हेड ने लगातार 50रन से अधिक बनाए हैं। हालांकि, जब रोहित कप्तान नहीं होते, तो हेड का प्रदर्शन भारत के खिलाफ कमतर नजर आता है। पिछले 25टेस्ट पारियों में उन्होंने सिर्फ तीन बार 50रन से अधिक की पारी खेली है।

इस टेस्ट मैच में भी हेड ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से यह साबित कर दिया कि वह भारत के खिलाफ बड़े स्कोर बनाने में माहिर हैं। उनका यह फॉर्म भारतीय गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ है।

Leave a comment