
Rohit Sharma In IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड ओवल में सीरीज का एक मात्र डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम दूसरे दिन भी संघर्ष करती नजर आ रही है। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने टीम इंडिया को 10 विकेट से हरा दिया है। यानी दोनों टीम ने अब 1-1 की बराबरी पर है।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 180 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 175 रन बनाए। इस तरह दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 29 रन की लीड ली हुई है।ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था।
रोहित शर्मा की हुई वापसी
बता दें, पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद नहीं थे, लेकिन इस मैच में रोहित शर्मा की वापसी हुई। लेकिन वापसी के बाद भी रोहित टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं कर पाए। क्योंकि साल 2024 में से तीसरी बार है जब रोहित शर्मा टेस्ट मैच की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं।
रोहित के नाम अनचाहा रिकॉर्ड
कप्तान रोहित नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे, लेकिन वह दोनों पारियों में फ्लॉप रहे। उन्होंने पहली पारी में 3 जबकि दूसरी पारी में 6 रन बनाए। ऐसे में एडिलेड टेस्ट में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी जुड़ गया। रोहित शर्मा छठे भारतीय कप्तान बने, जिन्होंने लगातार चार टेस्ट मैच में हार का सामना किया।
कब-कब किस कप्तान को करना पड़ा टेस्ट मैच में हार का सामना?
बता दें, इससे पहले दत्ता गायकवाड़ पहले कप्तान थे। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने जून 4 से अगस्त 24 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ चार लगातार टेस्ट मैच में हार का सामना किया था। इसके बाद मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 1967-68 सीजन में लगातार 6 टेस्ट मैच में हार झेली थी।
इसके बाद सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम ने 1999-2000 में पांच टेस्ट मैच लगातार गंवाए थे। वहीं, MSधोनी की कप्तानी में भारतीय टीम दो बार लगातार चार-चार टेस्ट हारी थी। इसके बाद नाम आता है विराट कोहली का, जो भारत के टेस्ट में सबसे सफल कप्तान है। उनकी कप्तानी में भी भारत ने 2020-21 में लगातार चार टेस्ट मैच में हार का सामना किया था।
Leave a comment