
IND vs AUS 2nd Test Day 3 Highlights: पर्थ टेस्ट में शानदार जीत के बाद टीम इंडिया को एडिलेड में एक बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट टेस्ट में भारत को 10विकेट से हराया। पहली पारी में 157रन से पिछड़ने के बाद भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 175रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया को महज 19रन का लक्ष्य मिला, जिसे उसने आसानी से हासिल कर मैच जीत लिया। इस जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोनों टीमों के बीच 1-1की बराबरी हो गई है।
बता दें कि,एडिलेड ओवल पर खेले गए इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन, 8दिसंबर को भारत अपनी दूसरी पारी को 128रन पर 5विकेट से आगे बढ़ाने उतरा था। क्रीज पर ऋषभ पंत और नीतीश कुमार रेड्डी थे, लेकिन मिचेल स्टार्क ने जल्दी पंत को आउट कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जल्द ही अश्विन और हर्षित राणा को भी पवेलियन भेजा। हालांकि, नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार शॉट्स खेलकर भारत को 157रन तक पहुंचाया। लेकिन कमिंस ने रेड्डी को भी आउट कर अपनी पांच विकेट पूरी की और भारत की पारी को समेट दिया।
भारत के बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन
भारत की पहली पारी महज 180रन पर सिमट गई थी। कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन दोनों पारियों में बेहद खराब रहा, वह सिर्फ 9रन ही बना सके। पर्थ टेस्ट के स्टार यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली भी इस मैच में नाकाम रहे। वहीं, नीतीश कुमार रेड्डी ने दोनों पारियों में 42-42रन बनाए, जो इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा स्कोर था।
भारत की कमजोर गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 337रन बनाकर भारत को मुकाबले से बाहर कर दिया। ट्रेविस हेड ने 140रन की शानदार पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने भी योगदान दिया। दूसरी ओर, भारत की गेंदबाजी निराशाजनक रही। जसप्रीत बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावी नहीं रहा। मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा की असफलता ने टीम इंडिया को और मुश्किल में डाल दिया।इस हार के बाद टीम इंडिया के सामने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीतने की चुनौती बढ़ गई है।
Leave a comment