
Ind VS Aus Gabba Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच गाबा में खेला जा रहा है। लेकिन इस मैच के शुरुआती तीन दिनों में बारिश ने अपना असर दिखाया है। इसी वजह से शनिवार को ब्रिस्बेन टेस्ट के बारिश से प्रभावित पहले दिन केवल 13.2ओवर फेंके गए। वहीं, मैच के तीसरे दिन खराब मौसम होने के कारण कई बार खेल रोका गया। इस कारण सिर्फ 33.1ओवर ही फेंके जा सके। बारिश के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम काफी मजबूत स्थिति में है।
गाबा में भारत की स्थिति खराब
वहीं, मैच के चौथे दिन लंच तक भारत के खराब प्रदर्शन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उनकी उम्मीदों को करारा झटका दिया है। पहली पारी में भारत का स्कोर 167/6था। इस स्कोर के साथ भारत ऑस्ट्रेलिया में 278रन पीछे है। उसे फॉलो-ऑन बचाने के लिए 246रन तक पहुंचना है।
वहीं, केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 139गेंदों पर 84रन बनाकर आउट हुए। भारत के शुरुआती 5विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे। केएल राहुल के बाद यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1और विराट कोहली 3रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा ऋषभ पंत 9और कप्तान रोहित शर्म 10रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
ब्रिस्बेन में बारिश होने की संभावना
मैच के चौथे और पांचवें दिन बारिश होने की संभावना है। यह भारतीय प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर हो सकती है। एक्यूवेदर की मानें तो आज 17दिसंबर को सुबह बारिश होने की 100%संभावना है। वहीं, पांचवें दिन बारिश होने की 90%संभावना है।
बारिश से धुल गया मैच तो क्या होगा?
ऐसे में अगर बारिश के कारण कोई नतीजा नहीं निकलता है तो क्या होगा? बता दें, अगर बारिश के कारण मैच का बाकी हिस्सा धुल जाता है, तो खेल ड्रॉ हो जाएगा। ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल दोनों के लिहाज से देखा जाए तो मैच का ड्रॉ होना भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर होगी।
क्योंकि एक टीम को जीत के लिए 12अंक, ड्रॉ के लिए 4अंक, टाई के लिए 6अंक और हार के लिए कोई अंक नहीं मिलता है। अगर बारिश ने खेल को पूरी तरह से बिगाड़ दिया, तो भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों को चार-चार अंक मिलेंगे।
WTC में भारत का समीकरण
अब अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है, तो ये भारत के लिए एक अच्छी खबर है। वह 57.29के PCT (अंक प्रतिशत) के साथ WTC पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है। साउथ अफ्रीका 63.33के PCT के साथ शीर्ष स्थान पर है। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया है, जिसका PCT 60.71है।
अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ होता है, तो भारत का PCT 55.88पर आ जाएगा। जबकि ऑस्ट्रेलिया का PCT 60.71पर होगा। श्रीलंका 45.45 PCT के साथ चौथे स्थान पर है। भारत को अपने दम पर WTC फाइनल में जाने के लिए बाकी बचे दोनों मैचों में जीत हासिल करनी होगी। वहीं, अगर वह 2-1से सीरीज जीतता है या सीरीज बराबरी पर छूटती है तो दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा।
Leave a comment