
Brisbane Weather: तीसरे दिन के खेल के बाद, भारत की स्थिति ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर दिख रही है, लेकिन मौसम के चलते मुकाबले की दिशा बदल सकती है।गाबा टेस्ट में अब तक तीन दिन का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445रन बनाए हैं। जवाब में भारत ने 51रन तक चार विकेट खो दिए हैं, जिससे टीम इंडिया पर हार का खतरा मंडराने लगा है। हालांकि, फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है। मौसम के कारण अगले दो दिनों में खेल रद्द होने या प्रभावित होने की संभावना है, जो भारत को मैच में वापसी का मौका दे सकता है।
गाबा में अगले दो दिन बारिश की संभावना
ब्रिसबेन में खेला जा रहा यह टेस्ट अब अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में 90प्रतिशत बारिश की संभावना जताई है। साथ ही, तूफान के भी आने की चेतावनी दी गई है। ऐसे में चौथे और पांचवे दिन का खेल रद्द हो सकता है। अगर बारिश नहीं रुकी तो केवल कुछ ही ओवर खेले जा सकेंगे, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल बना सकते हैं। पहले दिन भी बारिश के कारण केवल 13.2ओवर का खेल हुआ था, जबकि तीसरे दिन 6-7बार खेल को रोका गया, और सिर्फ 33.1ओवर का खेल हो सका।
भारतीय बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन
अब तक के खेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम का दबदबा साफ दिखाई दे रहा है। पहले 30ओवरों में भारतीय गेंदबाजों ने कुछ अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अपना पलड़ा भारी किया। स्टीव स्मिथ ने 101और ट्रेविस हेड ने 152रन बनाए, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 445रन बनाए।
वहीं, भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शुभमन गिल और ऋषभ पंत मिलकर केवल 17रन बना सके। नतीजतन, भारत ने 50रन के अंदर 4विकेट गंवा दिए और दबाव में आ गया। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत 4विकेट खोकर 51रन बना चुका था और ऑस्ट्रेलिया से 394रन पीछे था।
हालांकि भारत की स्थिति फिलहाल मुश्किल में है, लेकिन मौसम के कारण अगले दो दिन का खेल रद्द होने पर भारत को वापसी का मौका मिल सकता है।
Leave a comment