
T20 World Cup(AFG vs BAN): टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मंगलवार को सुपर-8 का फाइनल मुकाबला अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया। बारिश से बाधित इस मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 8 रन से हराकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार है कि अफगानिस्तान ने आईसीसी इवेंट में सेमीफाइनल में जगह बनाई है। अब सेमीफाइनल में अफगानिस्तान का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा। इस मैच में गुलबदीन नैब का हाईवोल्टेज ड्रामा चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसके चलते अब अफगानिस्तान पर बेईमानी से मैच जीतने का आरोप लग रहा है।
इसलिए लगाए जा रहे हैं बेईमानी के आरोप
दरअसल, बांग्लादेश टीम की बल्लेबाजी के दौरान 11 ओवर में एक बार फिर बारिश आ गई। 11वें ओवर के चौथे पर अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैदान के बाहर से अपने खिलाड़ियों को धीरे खेलने का इशारा किया। सिग्नल मिलते ही गुलबदीन नैब मांसपेशियों में खिंचाव के कारण गिर पड़े और इसके बाद मैच को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। तभी बारिश के कारण अंपायरों ने कवर का इशारा करते हुए मैच रोक दिया।
अगर बारिश से धुलता मैच तो भी जीत जाता अफगानिस्तान
आपको बता दें कि, गुलबदीन ने शायद जानबूझ कर चोट का ड्रामा किया था, क्योंकि जब गुलबदीन ने मैदान पर गिरने की चाल खेली थी, उस वक्त बांग्लादेश का स्कोर 81/7 था और अगर यहां से मैच धुल जाता तो डकवर्थ के मुताबिक लुईस नियम के अनुसार अफगानिस्तान सेमीफाइनल जीत जाता। मैं पहुंच गया होता। क्योंकि उस वक्त बांग्लादेश DLS मेथड के हिसाब से 2 रन पीछे था।
गुलबदीन फिर से मैदान पर उतरे और गेंदबाजी भी की
दिलचस्प बात ये है कि बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो गुलबदीन फिर से मैदान पर थे। इतना ही नहीं, कुछ समय पहले हैमस्ट्रिंग का बहाना बनाने वाले इस खिलाड़ी ने अपने पूरे ओवर भी आराम से फेंके। गुलबदीन नायब की ये हरकत अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। क्रिकेट प्रशंसक गुलबदीन पर निशाना साध रहे हैं।
Leave a comment