Ind Vs ENG Test series: शानदार बल्लेबाजी के बावजूद शतक से चुके केएल राहुल, फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड

Ind Vs ENG Test series: शानदार बल्लेबाजी के बावजूद शतक से चुके केएल राहुल, फिर भी बना दिया ये रिकॉर्ड

Ind Vs ENG Test series: भारत इस समय इंग्लैंड के साथ में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल है। भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे पहले मैच का आज दूसरा दिन है। खेल के दौरान भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल टेस्ट क्रिकेट में अपना 9वां शतक लगाने से महज 14 रन दूर रह गए। दूसरे दिन जब राहुल बल्लेबाजी करने आए तो भारतीय टीम का स्कोर 123 रन पर 2 विकेट था।

आपको बता दें कि, राहुल ने एक छोर से पारी को संभालते हुए तेज गति से रन बनाना जारी रखा और लंच के समय तक उन्होंने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। दूसरे सत्र में जब ऐसा लग रहा था कि राहुल अपना शतक पूरा कर लेंगे तब टॉम हार्टले की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया।

गणतंत्र दिवस पर भारत के लिए टेस्ट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर बनाया

अगर केएल राहुल अपना शतक पूरा कर लेते तो 26 जनवरी को भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाते। हालांकि, इसके बावजूद राहुल गणतंत्र दिवस पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट पारी में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

इस मामले में विराट कोहली ने 116 रन, नवजोत सिंह सिद्धू ने 99 रन, सचिन तेंदुलकर ने 96 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 89 रन की पारी खेली है, जो उनसे आगे हैं। केएल राहुल ने घरेलू मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट शतक 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था, जब उनके बल्ले से 199 रन निकले थे।

तब से अब तक 20 पारियों में राहुल 9 बार 50 रन का आंकड़ा पार करने में सफल रहे हैं लेकिन शतक पूरा नहीं कर पाए हैं। राहुल ने अपनी 86 रनों की पारी के दौरान घरेलू मैदान पर 1000 टेस्ट रन भी पूरे किए, जिसके बाद वह ऐसा करने वाले 41वें भारतीय खिलाड़ी बन गए।

Leave a comment