Jasprit Bumrah, ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने गंवाया नंबर-1 का ताज, कोहली-पंत को भी लगा बड़ा झटका

Jasprit Bumrah, ICC Rankings: जसप्रीत बुमराह ने गंवाया नंबर-1 का ताज, कोहली-पंत को भी लगा बड़ा झटका

Jasprit Bumrah, ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 30अक्टूबर को पुरुष टेस्ट खिलाड़ियों की नई रैंकिंग जारी की है। इस बार भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बड़ा झटका लगा है। दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा ने उन्हें पछाड़ते हुए गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

रबाडा ने हाल ही में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में 9विकेट लेकर अपने करियर में 300विकेट पूरे किए। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 9विकेट से जीत दर्ज की। दूसरी ओर, बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट में एक भी विकेट नहीं लिया। इससे वह दो स्थान गिरकर तीसरे पायदान पर आ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड दूसरे स्थान पर हैं, जबकि रविचंद्रन अश्विन चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।

रैंकिंग में नए चेहरे

पाकिस्तान के स्पिनर नोमान अली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए शीर्ष 10में जगह बनाई। न्यूजीलैंड के मिचेल सेंटनर ने पुणे टेस्ट में 13विकेट लेकर 30स्थान की उन्नति की और अब 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में बदलाव

बल्लेबाजों की रैंकिंग में यशस्वी जयसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 30और 77रनों की पारियों के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं, ऋषभ पंत 5स्थान गिरकर 11वें और विराट कोहली 6स्थान गिरकर 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के डेवोन कोन्वे (28वें स्थान पर, 8स्थान ऊपर), टॉम लाथम (34वें स्थान पर, 6स्थान ऊपर) और ग्लेन फिलिप्स (45वें स्थान पर, 16स्थान ऊपर) ने रैंकिंग में अच्छी बढ़त बनाई है। टेस्ट ऑलराउंडर्स में भारतीय रवींद्र जडेजा और अश्विन क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर हैं। बांग्लादेश के मेहदी हसन ने दो स्थान ऊपर उठकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

Leave a comment