IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर सिमटी RR! गेंदबाजों के आगे मजाक बना बैटिंग ऑर्डर

IPL के इतिहास में सबसे कम स्कोर पर सिमटी RR! गेंदबाजों के आगे मजाक बना बैटिंग ऑर्डर

IPL 2023: राजस्थान रॉयल्स ने IPLके इतिहास में तीसरा सबसे कम स्कोर पर ऑलआउट हो गई है। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्लेऑफ की दौड़ में एक बड़े मोड़ पर RRको बैंगलोर से 112 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने फाफ डु प्लेसिस और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक की मदद से कुल 171रन बनाए। लेकिन RRकी पूरी टीम 10.3 ओवरों में 59 रनों पर सिमट गई। टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान के बल्लेबाज शुरु से ही पवेलिन का रास्ता नापते चले गए। ओपनर बल्लेबाज जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं संजू सैमसन (4), जो रूट (10), देवदत्त पडिक्कल (4) और ध्रुव जुरेल (1) भी कुछ खास नहीं कर पाए। केवल शिमरॉन हेटमायर ही संघर्ष कर पाए। हेटमायर ने 19 गेंदों पर 35 रन बनाए जिसमें 4 छक्के और 1 चौका शामिल रहा।

राजस्थान रॉयल्स के ऐसे गिरे विकेट्स: 

पहला विकेट- यशस्वी जायसवाल 0 रन (1/1)

दूसरा विकेट- जोस बटलर 0 रन (6/2)

तीसरा विकेट- संजू सैमसन 4 रन (7/3)

चौथा विकेट- देवदत्त पडिक्कल 4 रन (20/4)

पांचवां विकेट- जो रूट 10 रन (28/5)

छठा विकेट- ध्रुव जुरेल 1 रन (31/6)

सातवां विकेट- आर. अश्विन 0 रन (50/7)

आठवां विकेट- शिमरॉन हेटमायर 35 (59/8)

नौवां विकेट- एडम जाम्पा 2 रन (59/9)

दसवां विकेट- केएम आसिफ 0 रन (59/10)

Leave a comment