
IND vs AUS 4th Test Update Day 2: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम (MCG) में चल रहा है। यह मैच 26दिसंबर को शुरू हुआ। दूसरा दिन पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम रहा। दिन के अंत तक भारत का स्कोर 164/5था। अब उसे फॉलोऑन से बचने के लिए 275रन बनाने होंगे।
बता दें कि,दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत (6नॉट आउट) और रवींद्र जडेजा (4नॉट आउट) क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 474रन बनाए थे। स्टीव स्मिथ ने 140रन बनाये। भारत की ओर से बुमराह ने 4विकेट और जडेजा ने 3विकेट लिये।
भारत की पारी में विकेटों का सिलसिला
भारत की शुरुआत धीमी रही। रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल जल्दी आउट हो गए। फिर कोहली और यशस्वी ने 102रनों की साझेदारी की। लेकिन यशस्वी 82रन पर रन चुराने के प्रयास में आउट हो गए। इसके बाद कोहली को बोलैंड ने कैच आउट करवा दिया। आकाश दीप भी बिना रन बनाए आउट हो गए। इस प्रकार भारत ने 6रन के भीतर तीन महत्वपूर्ण विकेट गंवा दिए।
स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की पारी में जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ ने 140रन बनाकर सीरीज का दूसरा शतक जड़ा। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के चार बल्लेबाजों ने 50से ज्यादा रन बनाए। भारत की गेंदबाजी में बुमराह, जडेजा और आकाश दीप ने विकेट लिए, लेकिन मोहम्मद सिराज को कोई सफलता नहीं मिली।
ऑस्ट्रेलिया की मजबूत शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही। सैम कोंस्टास ने 52गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, लेकिन 60रन पर जडेजा की गेंद पर आउट हो गए। बाद में स्मिथ और कमिंस ने 112रनों की साझेदारी की। स्मिथ ने 167गेंदों में 100रन बनाकर भारत के खिलाफ लगातार दूसरा शतक पूरा किया।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने बड़ा लक्ष्य रखा है। अब भारत को फॉलोऑन से बचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी।
Leave a comment