
Ind vs Aus 3rd Test Day 2 Scorecard: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के तीसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन समाप्त हो गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 405रन बना लिए हैं। एलेक्स कैरी 45और मिचेल स्टार्क 7रन बनाकर नाबाद हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में ट्रेविस हेड (152रन) और स्टीव स्मिथ (101रन) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 5विकेट लेकर शानदार प्रदर्शन किया। गाबा के मैदान पर भारत को हमेशा कठिन चुनौती मिली है, जहां वह अब तक 7मैचों में से केवल 1बार (जनवरी 2021) ही जीत सका है।
पहले दिन: भारत ने की गेंदबाजी की शुरुआत
भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले दिन बारिश के कारण केवल 13.2ओवर ही खेले गए। इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स ने 28रन बनाकर किसी नुकसान के बिना दिन का खेल खत्म किया।
दूसरे दिन: बुमराह का धमाल और विकेटों की झड़ी
दूसरे दिन की शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को जल्दी झटके दिए। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (9) को आउट किया। इसके बाद, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के बीच 245रन की साझेदारी हुई, जिसमें दोनों ने शतक लगाए। हेड ने अपने टेस्ट करियर का 9वां और स्मिथ ने 33वां शतक पूरा किया।
इसके बाद, बुमराह ने नई गेंद से स्मिथ (101) को पवेलियन भेजा, और उसी ओवर में मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड को भी आउट कर दिया। हेड ने 152रन बनाए, जबकि मार्श केवल 5रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद, पैट कमिंस और एलेक्स कैरी के बीच 58रन की साझेदारी हुई, जिसे सिराज ने तोड़ा।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में बदलाव
भारत ने इस मैच में आकाश दीप को शामिल किया है, जबकि अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन बाहर हैं,उनके स्थान पर रवींद्र जडेजा को चांस मिला है। ऑस्ट्रेलिया ने जोश हेजलवुड को प्लेइंग-11में वापस लाया है।
ऑस्ट्रेलिया 405 रन के स्कोर पर खेल रहा है और भारत को वापसी के लिए संघर्ष करना होगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज इस मैच में वापस ला पाते हैं या नहीं।
Leave a comment