
IND VS PAK:अहमदाबाद में भारत के गेंदबाजों के पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए है। 191 के स्कोर पर पाकिस्तानी पारी समाप्त हो गई है। 43वें ओवर में रवींद्र जड़ेजा ने हारिस रऊफ का विकेट लेकर पाकिस्तान को सिर्फ 191 रन पर खत्म कर दिया। 155 के रनों के पाकिस्तानी परी से लड़ाई की, उसके बाद वही कभी संभल ही नहीं पाई।
आपको बता दें कि, भारत की ओर शानदार गेंदबाजी की गई, बाबर और रिजवान की अच्छी साझेदारी से पाकिस्तान एक समय 155/2 पर था। लेकिन सिराज ने इस साझेदारी को तोड़, एक तरह से पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। भारत अगले 37 रन पर अपने बाकी 8 विकेट लिए।
पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 192 रनों का टारगेट दिया है। पाकिस्तानी टीम टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 42.5 ओवरों में सिमट गई। वहीं बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 50 और मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए। रिजवान-बाबर ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। भारत की ओर से हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट लिए। पाकिस्तान ने 36 रनों पर आठ विकेट खोए।
आपको बता दें कि, यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है। इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं। जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है और मुकाबला भी वैसा ही लग रहा है। हालांकि अभी खेल बाकी है....
Leave a comment