
WC, IND vs NZ: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच होना है। टीम इंडिया ने लीग चरण में अजेय रहते हुए अपने सभी मैच जीते और 18 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं, न्यूजीलैंड को चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर रहकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि पिछले मैचों में दोनों टीमों का प्रदर्शन कैसा रहा है।
नॉकआउट मुकाबलों में कीवी टीम का पलड़ा भारी
भारत और न्यूजीलैंड ICCनॉकआउट मुकाबलों में तीन बार एक-दूसरे से भिड़ चुके हैं। इन सभी मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत ICCनॉकआउट मैच 2000 चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल था जब स्टीफन फ्लेमिंग की अगुवाई वाली टीम ने भारत को चार विकेट से हराया था।
इसके बाद 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हुईं, यह मुकाबला कीवी टीम के नाम रहा। वहीं, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच भी इन्हीं दोनों टीमों के बीच हुआ था। इस मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा।
वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड
वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से न्यूजीलैंड की टीम ने 5 और भारत ने 4 मैच जीते हैं। वहीं, 2019 वर्ल्ड कप के दौरान दोनों टीमों के बीच एक मैच बारिश के कारण धुल गया था। इस साल भी लीग स्टेज में दोनों टीमें आमने-सामने आईं। इस बार भारतीय खिलाड़ी कीवी टीम को हराने में सफल रहे।
भारतीय धरती पर किसका पलड़ा भारी है?
भारतीय सरजमीं पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड टीम पर हावी रही है। भारत में दोनों टीमों के बीच अब तक 39 मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से भारत ने 30 मैच जीते हैं। वहीं, कीवी टीम सिर्फ 8 मैच ही जीत सकी है और 1 मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। इसके अलावा वनडे इंटरनेशनल में दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 117 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 59 और न्यूजीलैंड ने 50 मैच जीते हैं।
Leave a comment