IND vs NZ 2nd Test: स्पिनर्स की धुन पर नाच रहे विराट कोहली, 26 पारियों में 21 बार हुए आउट

IND vs NZ 2nd Test:  स्पिनर्स की धुन पर नाच रहे विराट कोहली, 26 पारियों में 21 बार हुए आउट

IND vs NZ 2nd Test Virat Kohli:  पुणे में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली एक बार फिर से स्पिन गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए। कोहली ने पहली पारी में महज 1रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। बल्कि पूरी भारतीय टीम 156 रन पर ऑल आउट हो गई। ये मैच दोनों देशों के बीच टेस्ट श्रृंखला का दूसरा मुकाबला है।

स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ कोहली की परेशानी

कोहली, जो एशियाई पिचों पर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ अपनी कमजोरियों के लिए जाने जाते हैं,अब वो पुणे टेस्ट में भी अपनी फॉर्म को नहीं बरकरार रख सके। उन्होंने एक लो फुल टॉस गेंद को समझने में गलती की। इसका नतीजा विकेट के रूप में सामने आया। 2021से अब तक के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो स्पिन के खिलाफ उनका प्रदर्शन अत्यंत निराशाजनक रहा है। इस दौरान वे एशिया में 21बार स्पिन गेंदबाजों द्वारा आउट हुए हैं।

लेफ्ट-आर्म गेंदबाजों के खिलाफ खास चुनौती

कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों से है। मिचेल सैंटनर जैसे गेंदबाज उनके लिए विशेष रूप से परेशानियों का कारण बनते हैं। 2021से अब तक, कोहली ने 26पारियों में 21बार स्पिनर्स के खिलाफ आउट होने का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें से 10बार लेफ्ट-आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाजों ने उन्हें आउट किया है। इस दौरान उनका औसत 27.10रहा है।

पिछले मैचों में कोहली का प्रदर्शन

बैंगलोर टेस्ट में कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अर्धशतक लगाया। वे पहली पारी में जीरो पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने 70रन बनाए। बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 47रन और दूसरी पारी में नाबाद 29रन बनाए। इसके अलावा, चेन्नई टेस्ट में वे 6रन बनाकर आउट हुए थे।

कोहली के इस निरंतर संघर्ष ने उनके प्रशंसकों और विशेषज्ञों को चिंतित कर दिया है। आने वाले मैचों में उन्हें अपनी स्पिन खेलने की क्षमता पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी। ताकि वे अपनी पुरानी फॉर्म को पुनः प्राप्त कर सकें।

Leave a comment