Ind Vs Eng Test Series: पहले दिन 246 रनों पर सीमटी इंग्लैंड की पारी, स्पिनर्स ने दिखाया अपना जादू

Ind Vs Eng Test Series: पहले दिन 246 रनों पर सीमटी इंग्लैंड की पारी, स्पिनर्स ने दिखाया अपना जादू

Ind Vs Eng Test Series: इंग्लैंड की पारी 246 रन पर सिमट गई। इंग्लैंड का आखिरी विकेट कप्तान बेन स्टोक्स के रूप में गिरा। स्टोक्स 70 रन बनाकर बुमराह की गेंद पर बोल्ड हुए। इंग्लैंड के लिए स्टोक्स के अलावा बेयरस्टो ने 37 रन बनाए। भारत की ओर से जड़ेजा और अश्विन की जोड़ी को 3-3 विकेट मिले। अक्षर और बुमराह 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी फैसला

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और इंग्लिश टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने बेसबॉल क्रिकेट स्टाइल में खेलते हुए एक समय बिना कोई विकेट खोए 55 रन बना लिए थे। इसी बीच अश्विन ने बेन डकेट के रूप में इंग्लैंड को पहला झटका दिया। अश्विन ने उन्हें 35 के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। 58 के स्कोर पर रवींद्र जड़ेजा ने इंग्लैंड को दूसरा झटका दिया। वह सिर्फ एक रन बनाकर रोहित शर्मा की गेंद पर कैच आउट हुए।

125 के स्कोर पर पवेलियन लैटी आधी टीम

इंग्लिश टीम को तीसरा झटका 60 के स्कोर पर जैक क्रॉली के रूप में अश्विन ने दिया। वह 20 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। लंच के बाद इंग्लैंड को चौथा झटका 121 के स्कोर पर जॉनी बेयरस्टो के रूप में लगा, जो अक्षर पटेल का शिकार बने। इसके बाद 125 के स्कोर पर जो रूट (29) जड़ेजा का शिकार बने। इस तरह इंग्लैंड की आधी टीम महज 125 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई।

एक छोर से पारी संभाले हुए थे बेन स्टोक्स

इंग्लैंड के पांच विकेट गिरने के बाद कप्तान बेन स्टोक्स और विकेटकीपर बेन फॉक्स पारी को संभाल रहे थे, तभी 137 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने फॉक्स (4) को केएस भरत के हाथों कैच कराकर छठा झटका दिया। इसके बाद इंग्लैंड का सातवां विकेट गिरा। 155 के स्कोर पर रेहान अहमद का फॉर्म। रेहान 13 रन बनाकर जसप्रित बुमरा का शिकार बने।

Leave a comment