IND Vs AUS: केएल राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, रोहित और गिल के लिए किसे देनी होगी कुर्बानी?

IND Vs AUS: केएल राहुल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, रोहित और गिल के लिए किसे देनी होगी कुर्बानी?

India Vs Australia Test Match: भारतीय टेस्ट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में 295रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0की बढ़त बनाई। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ एक प्रैक्टिस मैच खेला, जिसमें भारतीय टीम ने 6विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने केएल राहुल के लिए अपनी ओपनिंग पोजीशन छोड़ दी।

केएल राहुल को मिल सकती है ओपनिंग की जिम्मेदारी

प्रैक्टिस मैच में, केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने ओपनिंग की, जैसा कि उन्होंने पहले टेस्ट में भी किया था, जब रोहित शर्मा टीम में नहीं थे। अब कप्तान की वापसी के साथ, रोहित शर्मा ने ओपनिंग नहीं की और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, वह इस पोजीशन पर सिर्फ 3रन ही बना सके। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि राहुल और यशस्वी ओपनिंग कर सकते हैं, जबकि रोहित मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करेंगे। पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे मैच में राहुल को ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है।

रोहित शर्मा का मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन

रोहित शर्मा के मिडिल ऑर्डर में प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें पांचवे या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल और चौथे पर विराट कोहली होंगे। रोहित ने अब तक पांचवें नंबर पर 9टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनका औसत 29.13रहा है। वहीं, छठे नंबर पर उनका औसत सबसे अच्छा 54.57का है, और इस पोजीशन पर उन्होंने 25पारियों में 1037रन बनाए हैं।

प्लेइंग-11में बदलाव की संभावना

पहले टेस्ट में शुभमन गिल चोट के कारण नहीं खेल सके थे, लेकिन प्रैक्टिस मैच में उन्होंने नाबाद 50रन बनाकर अपनी वापसी को साबित किया। एडिलेड टेस्ट में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। इसके चलते कप्तान रोहित शर्मा के सामने यह चुनौती होगी कि गिल और अपनी वापसी के बाद, वह प्लेइंग-11से किसे बाहर करें।

गिल और रोहित की वापसी के लिए देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को बाहर किया जा सकता है। दोनों ने पर्थ टेस्ट में निराशाजनक प्रदर्शन किया था, और यह संभावना जताई जा रही है कि इन दोनों को बाहर करके गिल और रोहित को टीम में जगह दी जाएगी।

Leave a comment