
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25का तीसरा टेस्ट मैच 17दिसंबर को गाबा में जारी रहा। इस दिन भारत ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के दम पर फॉलोऑन बचाने में सफलता पाई। इस समय भारत का स्कोर 252/9था, और आकाश दीप (27) और जसप्रीत बुमराह (10) क्रीज पर थे। इन दोनों के बीच 39रनों की साझेदारी हुई, जिससे भारत ने फॉलोऑन से बचने के लिए जरूरी 246रन बना लिए।
आकाश दीप ने चौका जड़कर भारत को इस मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 445रन बने थे, और अब गाबा टेस्ट के पांचवे दिन (18दिसंबर) ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी के लिए उतरना होगा। भारत के लिए यह दिन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने उम्मीद को जिंदा रखा और फॉलोऑन से बचने में मदद की।
गाबा में भारत का रिकॉर्ड चुनौतीपूर्ण
गाबा में भारत का टेस्ट इतिहास मिश्रित रहा है। यहां भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक सात टेस्ट मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत को पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा, जबकि एक मैच ड्रॉ हुआ। हालांकि, भारत की गाबा में इकलौती जीत जनवरी 2021में आई थी, जब अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराया था।
भारत की पहली पारी में लगातार विकेट गिरी
भारत की पहली पारी की शुरुआत बहुत खराब रही। दूसरे ही ओवर में यशस्वी जायसवाल (4रन) आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल (1रन), विराट कोहली (3रन) और ऋषभ पंत (9रन) भी जल्दी आउट हो गए। कोहली और पंत दोनों विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद बारिश ने खेल में खलल डाला, जिससे दूसरे दिन ज्यादा खेल नहीं हो पाया।
रोहित शर्मा और राहुल की साझेदारी
चौथे दिन भारत की स्थिति और खराब हो गई जब रोहित शर्मा (10रन) भी जल्दी आउट हो गए। लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 67रनों की साझेदारी की। राहुल ने 139गेंदों पर 84रन बनाए, जिसमें 8चौके शामिल थे। राहुल को नाथन लायन ने आउट किया। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी और जडेजा ने 53रनों की साझेदारी की, लेकिन नीतीश के आउट होते ही भारत का स्कोर 194पर पहुंच गया। जडेजा (77रन) भी जल्द आउट हो गए, और भारत का स्कोर 213/9हो गया।
अब भारत को उम्मीद है कि उसके पुछल्ले बल्लेबाज अगले दिन की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का सामना कर पारी को आगे बढ़ा सकेंगे और मैच में वापसी की कोशिश करेंगे।
Leave a comment