IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! मैच प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट

IND vs AUS: टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन! मैच प्रैक्टिस के दौरान कप्तान रोहित शर्मा को लगी चोट

IND vs AUS 4th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तहत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर प्रैक्टिस करते हुए चोटिल हो गए। उनकी इस चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। बताया जा रहा है कि बैटिंग करते समय गेंद उनके बाएं पैर के घुटने में लगी।

बता दें, यह टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। अब दोनों देशों के बीच सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि तब तक रोहित के पूरी तरह से फिट हो जाएंगे।

रोहित शर्मा को लगी चोट

दरअसल, मेलबर्न टेस्ट के लिए भारतीय टीम प्रैक्टिस में जुटी हुई है। रविवार 22 दिसंबर को भी भारतीय खिलाड़ियों ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। लेकिन प्रैक्टिस के दौरान रोहित के घुटने में चोट लग गई है। इस वजह से भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि भारतीय टीम के थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट दयानंद गरानी की फेंकी हुई गेंद रोहित के बांए घुटने में आकर लगी।

चोट लगने के तुरंत बाद रोहित ने फीजियो की मदद से आईसपैक लगाया। मिली जानकारी के अनुसार, रोहित को अभी थोड़ा चलने में दिक्कत हो रही थी। हालांकि रोहित अब ठीक हैं। उम्मीद की जा रही है कि रोहित मेलबर्न टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे। लेकिन अगर रोहित मेलबर्न टेस्ट से बाहर होते हैं ,तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

पर्थ टेस्ट मैच में थे बाहर

बता दें, रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। वह उस समय भारत में ही थे और अपने बेटे के जन्म के बाद अपनी पत्नी के साथ समय बिता रहे थे। जिसके बाद उन्होंने एडिलेड टेस्ट मैच से वापसी की थी। हालांकि, रोहित इस मैच में बतौर कप्तान और बल्लेबाज फेल रहे थे। रोहित ने मौजूदा सीरीज में अब तक तीन पारियों में केवल 19 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका एवरेज 6.33 रहा है। वहीं, पहले टेस्ट मैच में रोहित की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी कर टीम को 295 रनों से जीत दिलाई थी।

एडिलेड टेस्ट में कैसा रहा रोहित का हाल?

फिर एडिलेड टेस्ट में रोहित ने भाग लिया। जहां वह पहली पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 रन बना सके। एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। फिर ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में हुए टेस्ट में रोहित के बल्ले से 10 रन निकले. वो मुकाबला ड्रॉ पर छूटा था।  

Leave a comment