
T20 World Cup 2024 Semi Finals: टी20 वर्ल्ड कप 2024 सीजन अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच रहा है। वो 4 टीमें भी तय हो गई हैं, जो इस साल सेमीफाइनल खेलती नजर आएंगी। अफगानिस्तान की बांग्लादेश पर जीत के बाद अब सारे समीकरण साफ हो गए हैं। इतना ही नहीं, जहां अफगानिस्तान ने शानदार और विस्फोटक तरीके से सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है, वहीं ऑस्ट्रेलिया का खेल भी खत्म हो गया है। इसके साथ ही अब सभी को सेमीफाइनल का इंतजार है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम भी खेलती नजर आएगी।
अब चार टीमें बची खिताब जीतने की दावेदार
इस साल के टी20 वर्ल्ड कप में अब सिर्फ चार टीमें बची हैं, जो खिताब जीतने की दावेदार हैं, बाकी खेल खत्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने पहले ही अपनी सीटें बुक कर ली थीं। इसके बाद जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया तो टीम इंडिया की जगह भी पक्की हो गई। इसके बाद आज जब अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच हुआ तो यह और भी दिलचस्प हो गया। इस मैच से तीन टीमों की किस्मत का फैसला होना था। इस मैच के खत्म होने से पहले अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी सेमीफाइनल की दावेदार थीं, लेकिन सबको झुठलाते हुए अफगानिस्तान न सिर्फ बांग्लादेश को हराने में सफल रही बल्कि पहली बार सेमीफाइनल में भी प्रवेश कर गई।
भारत बनाम इंग्लैंड और अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका होगा सेमीफाइनल
अब अगर सेमीफाइनल की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा। भारतीय समय के मुताबिक ये दोनों सेमीफाइनल एक ही दिन यानी 27 जून को खेले जाएंगे। पहले सेमीफाइनल में अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका भारतीय समय के मुताबिक सुबह 6 बजे से खेलते नजर आएंगे, जबकि उसी दिन शाम 8 बजे से भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। इन मैचों को जीतने वाली टीम फाइनल में जाएगी और इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का रोमांचक फाइनल मुकाबला होगा। इसके बाद ही हमें इस साल का नया चैंपियन मिलेगा।
Leave a comment