RCB की हार के साथ खत्म हुआ दिनेश कार्तिक का IPL करियर, आखिरी मैच में इस खास अंदाज में हुई विदाई

RCB की हार के साथ खत्म हुआ दिनेश कार्तिक का IPL करियर, आखिरी मैच में इस खास अंदाज में हुई विदाई

Dinesh Karthik Retirement: आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में RCBकी टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही IPL2024 में RCBका सफर खत्म हो गया। IPLके 17वें सीजन में RCBका खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। IPLप्लेऑफ में RCBकी यह 10वीं हार है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद RCBके एक स्टार खिलाड़ी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

ये मेरा आखिरी IPLहै

RCBटीम के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अप्रैल महीने में स्काई स्पोर्ट्स पॉडकास्ट पर कहा था कि मुझे पूरा यकीन है कि ये मेरा आखिरी IPLहै। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार के बाद दिनेश कार्तिक ने अपने ग्लव्स उतार दिए और हाथ उठाकर फैन्स का अभिवादन स्वीकार किया। इसके अलावा फैन्स ने खड़े होकर उनके लिए तालियां बजाईं। भीड़ से डीके-डीके चिल्लाने की आवाजें भी आ रही थीं।

जब मैच ख़त्म हुआ। फिर मैदान छोड़ने से पहले दिनेश कार्तिक को RCBटीम के साथियों से गार्ड ऑफ ऑनर भी मिला। कार्तिक ने भावुक होकर विराट कोहली को गले भी लगाया। जियो सिनेमा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है, जिसमें लिखा है कि जस्ट रिटायर! IPLने भी वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि दिनेश कार्तिक को RCB। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला गया एलिमिनेटर मैच दिनेश कार्तिक का आखिरी IPLमैच है।

ऐसा रहा है दिनेश कार्तिक का करियर

दिनेश कार्तिक 2008 से IPLमें खेल रहे हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 2013 का IPLखिताब भी जीता है। इसके अलावा वह IPLके इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने वाले विकेटकीपर हैं। उन्होंने IPLके 257 मैचों में 4852 रन बनाए हैं, जिसमें 97 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। IPLमें उनके नाम 22 अर्धशतक भी हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली।

Leave a comment