अहमदाबाद बनेगा Commonwealth Games 2030 का गढ़, भारत की दावेदारी को कैबिनेट की मंजूरी

अहमदाबाद बनेगा Commonwealth Games 2030 का गढ़, भारत की दावेदारी को कैबिनेट की मंजूरी

Commonwealth Games 2030: 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी की दावेदारी को मंजूरी दे दी। इस फैसले के तहत अहमदाबाद को मेजबान शहर के रूप में प्रस्तावित किया गया है, जिसे विश्व-स्तरीय स्टेडियम, आधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं और उत्साही खेल संस्कृति के लिए आदर्श माना गया है। दावेदारी के लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। भारत ने आखिरी बार साल 2010 में दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी की थी।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी

बता दें, कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए भारत ने पहले ही अपनी रुचि जमा कर दी थी। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने 13 अगस्त 2025 को नई दिल्ली में आयोजित विशेष आम बैठक (SGM) में इस बोली को औपचारिक रूप से मंजूरी दी थी। IOA के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कहा 'मंजूरी सर्वसम्मति से दी गई है। हम अब पूरे जोश के साथ अपनी तैयारियों को आगे बढ़ाएंगे।'

जानकारी के अनुसार, दावेदारी के लिए बोली जमा करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त है। इसके अलावा IOA अगले 48 घंटों में औपचारिकताएं पूरी कर सकता है। वहीं, कॉमनवेल्थ स्पोर्ट की जनरल असेंबली नवंबर 2025 के आखिरी सप्ताह में ग्लासगो में मेजबान देश का फैसला करेगी। लेकिन कनाडा के बजटीय कारणों से दावेदारी वापस लेने के बाद भारत की संभावनाएं और मजबूत हो गई हैं।

मेजबानी के लिए अहमदाबाद को चुना

केंद्र सरकार ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए अहमदाबाद को एक आदर्श मेजबान शहर के रूप में चुना है। शहर में मौजूद नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। जिसने साल 2023 ICC क्रिकेट विश्व कप फाइनल की सफल मेजबानी के साथ अपनी क्षमता साबित की। इसके अलावा सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स एन्क्लेव, जो फिलहाल अभी निर्माणाधीन स्थिति में है। जिसमें एक्वाटिक्स सेंटर, फुटबॉल स्टेडियम और इनडोर खेलों के लिए दो अखाड़े शामिल होंगे। ये सुविधाएं अहमदाबाद को एक मजबूत खेल बुनियादी ढांचे वाला शहर बनाती हैं।

Leave a comment