Asian Games में सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, बैडमिंटन मेंस डबल में भारत को पहली बार दिलाया गोल्ड

Asian Games में सात्विक-चिराग ने रचा इतिहास, बैडमिंटन मेंस डबल में भारत को पहली बार दिलाया गोल्ड

Asian Games2023एशियाई गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। एशियन गेम्स में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीत लिया है। बैडमिंटन पुरुष युगल के फाइनल में चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी की भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है।

बता दें कि,गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी किम वोंग और चोई सोल को सीधे सेटों में 21-18 और 21-16 से हराया। एशियाई खेलों के इतिहास में बैडमिंटन में यह भारत का पहला स्वर्ण पदक है। इससे पहले भारत ने कभी भी बैडमिंटन में एकल, युगल, व्यक्तिगत या टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक नहीं जीता था। यानी ये गोल्ड मेडल खास है।

कैसा था आज का मैच?

पुरुष युगल का स्वर्ण जीतने के लिए भारतीय जोड़ी को हरसंभव प्रयास करना पड़ा। पहले गेम में एक समय सात्विक-चिराग कोरियाई जोड़ी से पिछड़ रहे थे लेकिन दोनों ने जोरदार वापसी की और स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया। इसके बाद भारतीय जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहला गेम 21-18 से जीत लिया।

दूसरे सेट में भी सात्विक-चिराग की भारतीय जोड़ी ने क्रॉस कोर्ट पर शानदार खेल दिखाया। कोरियाई जोड़ी ने वापसी की भरपूर कोशिश की और नेट पर अंक भी जुटाए। लेकिन भारतीय जोड़ी ने अपना धैर्य नहीं खोया और अपना आक्रामक खेल जारी रखते हुए दूसरा गेम 21-16 से जीतकर मैच के साथ-साथ स्वर्ण पदक भी अपने नाम कर लिया।

आपको बता दें कि सात्विक-चिराग की जोड़ी ने पिछले दोनों मुकाबलों में कोरियाई जोड़ी चोई सोल-किम वोंग को हराया था। इस साल मलेशिया ओपन में भारतीय जोड़ी ने कोरियाई जोड़ी को 21-16 और 21-13 से हराया था और इससे पहले फ्रेंच ओपन 2022 में भी सेमीफाइनल में उन्हें 21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। -18, 21-14।

Leave a comment