
Asian Games 2023: एशियन गेम्स के चौथे दिन भी भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। जहां महिलाओं ने 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता। वहीं अब शूटिंग में पुरुषों की स्कीट स्पर्धा में अनंतजीत सिंह ने 58 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता है। इस स्पर्धा में कुवैत के अब्दुल्ला अल रशीदी ने 60 में से 60 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता।
अनंतजीत सिंह 60 में से 58 अंक हासिल करने में सफल रहे। एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग में यह भारत का 11वां पदक है। पिछले संस्करणों की तुलना में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ शूटिंग प्रदर्शन है। इससे पहले दिन में भारत ने निशानेबाजी में पुरुषों की स्कीट टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता था। इसमें भारतीय टीम का स्कोर 355 रहा। चीन ने जहां गोल्ड जीता, वहीं कतर की टीम ने सिल्वर मेडल जीता।
आपको बता दें कि,भारत ने 49 साल बाद पुरुष स्कीट एकल स्पर्धा में पदक जीता है। एशियाई खेलों में भारत ने अब तक 22 पदक जीते हैं। इसमें 5 स्वर्ण, 7 रजत और 10 कांस्य शामिल हैं। भारत ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था।
25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड जीता
एशियन गेम्स 2023 में शूटिंग स्पर्धाओं में भारत का दबदबा देखने को मिला है। मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहे। इसके अलावा ईशा सिंह ने महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में सिल्वर मेडल जीता। देश को अभी भी शूटिंग की अन्य स्पर्धाओं में भी पदक जीतने की पूरी उम्मीद है। निशानेबाजी में भारत की सिफ्त कौर समरा ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में स्वर्ण पदक जीता।
Leave a comment