
इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए कई कार कंपनियां इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही हैं।
जल्द ही फ्रेंच की कार निर्माता कंपनी रेनॉल्ट अपनी हैचबैक कार Kwid का इलेक्ट्रिक मॉडल पेश कर सकती है। जैसा किभारत सरकार इलेक्ट्रिक गाड़ियों के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए कई प्रयास कर रही है। आज देश में ज्यादातर लोग प्रदूषण मुक्त करने के लिए अब पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों की बजाए ईलेक्ट्रिक गाड़ियों में ही रुचि भी ले रहे हैं। इसी बात को ध्यान में रकते हुए अब ज्यादातर कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने नए-नए मॉडल पेश कर रही है। वही रेनॉल्ट ने भी इस सेगमेंट में अपनी एंट्री मारने की तैयारी कर ली है।
रिपोर्ट के मुताबिक, रेनॉल्ट जल्द ही भारत में क्विड का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने का प्लान कर रही है। इस कार की कीमत 10लाख रुपए से कम की बताई जा रही है। Kwid का मचीन में जो इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च हुआ है उसका नाम K-ZE है और उम्मीद की जा रही है कि भारत में भी यही वेरिएंट लॉन्च होगा। इलेक्ट्रिक गाड़ियों के प्रति लोगों की बढ़ती रुचि को देखते हुए कई कार कंपनियां इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रही हैं।
Leave a comment