सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा, सुधीर सांगवान ने कबूली ड्रग्स देने की बात

सोनाली फोगाट हत्याकांड में गोवा पुलिस का बड़ा खुलासा, सुधीर सांगवान ने कबूली ड्रग्स देने की बात

हिसार:सोनाली फोगाट हत्याकांडमें रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे है। बता दें कि हत्याकांड में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं सोनाली के पीए समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर रखा है। सीबीआई के साथ साथ गोवा पुलिस भी पीए से पूछताछ कर रही है। इस बीच हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस के सामने पीए सुधीर सागवान ने खुलासा किया है कि सोनाली ने ग्रैंड लियोनी रिज़ॉर्ट, अंजुना में 12000रुपए की MDMA दवा (ड्रग्स) का ऑर्डर दिया। बाद में उसने आरोपी सुखविंदर सिंह के साथ नाक से इसका सेवन किया।

दरअसल पुलिस की पूछताछ में सांगवान ने बताया है कि सोनाली को ड्रग्स ओवरडोज हो गई थी। इस कारण से उसने लेडीज टॉयलेट में उल्टी कर दी। अधिक नशे के कारण सोनाली चल नहीं पा रही थी, उसके पैर डगमगा रहे थे। सुधीर सांगवान ने अपने बयानों में यह भी कहा कि सोनाली ने अपने कपड़ों में पेशाब कर दिया था। गौरतलब है कि शुरूआती पूछताछ में सुखविंदर और सुधीर सांगवान ड्रग्स की ओवरडोज़ सोनाली को देने की बात से इनकार कर रहे हैं, लेकिन पिछले दिनों एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सुधीर सांगवान, सोनाली फोगाट को बोतल से कुछ पिलाता दिखाई दे रहा था। इस वीडियो के अनुसार साफ़ तौर पर सुखविंदर सांगवान झूठ बोलता दिखाई दे रहा है।

बता दें कि सोनाली हत्याकांड में सीबीआई की दो टीमें जांच कर रही हैं। एक टीम हरियाणा में सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथन कलां की जांच में जुटी है तो दूसरी टीम गोवा में जांच कर रही है। गोवा में सीबीआई  टीम सदस्य घटना स्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ ही लोगों से पूछताछ कर रही है।

Leave a comment