Skin And Hair Care: पपीते ही नहीं उसके छिलके भी चेहरे और बालों के लिए हैं फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

Skin And Hair Care: पपीते ही नहीं उसके छिलके भी चेहरे और बालों के लिए हैं फायदेमंद, ऐसे करें इस्तेमाल

Skin And Hair Care: हर व्यक्ति अपने आप में सुंदर दिखना चाहता हैं। हर कोई अपना चेहरा ऐसा चाहता है जिसपर दाग धब्बे ना हों। चेहरे को स्वस्थ और नरिश रखने के लिए लोग पपीते का इस्तेमाल करते हैं। पपीता न केवल त्वचा को हाईड्रेट करता है बल्कि उम्र से पहले होने वाली एजिंग की समस्या को भी दूर करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं ना सिर्फ पपीता लेकिन छिलका भी चेहरे के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।

छिलके का बनाएं फेसपैक

पपीते के छिलके का इस्तेमाल आप अपने स्किन केयर रूटीन में कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरा साफ होने के साथ ही, पिंपल्स से छुटकारा और चेहरे की रंगत में निखारआता है। इसके छिलके के अंदरूनी हिस्से से चेहरे पर सीधे मसाज भी कर सकते हैं। यही नहीं आप इसका फेस पैक भी बना सकते हैं। इसके लिए आप पपीते के छिलके को ब्लेंडर में पीस लें और उसमें शहद मिला लें। फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। इसको 20 से 25 मिनट तक छोड़ दें। इससे डल और ड्राई स्किन की समस्या दूर होगी और आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी।

छिलके का बनाएं हेयर मास्क

आप पपीते के छिलके का हेयर मास्क भी बना सकते हैं। इसके लिए आप एक पके हुए केले ले और पपीते के छिलके लें फिर दोनों को ब्लेंड करके हेयर मास्क तैयार कर लें। फिर इसको स्कैल्प से लेकर बालों तक लगाएं। फिर 20 मिनट तक रखने के बाद बालों को धो लें। इससे आपके बालों को पोषण मिलेगा साथ ही बाल स्मूथ होंगे और धीरे धीरे बालों की झड़ने की कम हो जाएगी।

Leave a comment