
Rule Change From November 1st: हर महीने की तरह इस महीने भी कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। क्रेडिट कार्ड से लेकर एलपीजी सिलेंडर तक के नियम बदले जाएंगे। इसके अलावा ट्रेन टिकट बुकिंग करने के भी नियम में बदल जाएंगे। इसका असर आम लोगों पर सीधा पड़ने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं, कौन-कौन से वो नियम है, जो आज से बदल रहे हैं।
एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव
बता दें कि हर महीने पेट्रोलियम कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव करती है। साथ ही नए रेट भी जारी करती है। इसी कड़ी में इस बार भी 1नवंबर यानी शुक्रवार से इसकी कीमतों में बदलाव होने वाला है। लोगोंं को इस बार उम्मीद है कि 14 किलोग्राम वाली गैस सिलेंडर की कीमत घटाई जाएगी क्योंकि, कीमतों में बदलाव लंबे वक्त से देखने को नहीं मिला है। इसके अलावा 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत जुलाई में घटी थी लेकिन, उसके बाद किमतों मे लगातार इजाफा हुआ है।
सीएनजी और पीएनजी के रेट
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को सीएनजी-पीएनजी के अलावा टर्बाइन फ्यूल के दाम में भी बदलाव करती है। हालांकि, बीते कुछ महीनों में हवाई ईंधन के दाम में कटौती देखने को मिली है और इस बार भी कीमतें कम किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके अलावा सीएनजी और पीएनजी के कीमतों में भी बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।
क्रेडिट कार्ड के नियम भी बदले जाएंगे
1नवंबर यानी शुक्रवार से क्रेडिट कार्ड के भी नियम बदल जाएंगे। बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सब्सिडियरी एसबीआई कार्ड एक नवंबर से बड़ा बदलाव लागू करने जा रही है, जो इसके क्रेडिट कार्ड के जरिए यूटिलिटी पेमेंट्स और फाइनेंस चार्जेस से जुड़े हुए हैं। बता दें कि, आज अन-सिक्यॉर्ड एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर हर महीने 3.75रुपए फाइनेंस चार्ज देना होगा। इसके अलावा 50000रुपए से अधिक पेमेंट पर 1फीसदी एक्सट्रा चार्ज लगेगा।
पैसे भेजने के नियम में भी बदलाव
भारतीय रिजर्व बैंक यानी आरबीआई ने घरेलू मनी ट्रांसफर के लिए नए नियमों की घोषणा की है, जो आज से लागू होंगे। इन नियमों का उद्देश्य धोखाधड़ के लिए बैंकिंग चैनलों के दुरुपयोग को खत्म करना है।
टिकट बुकिंग में बदलाव
भारतीय रेलवे की ट्रेन टिकट एडवांस रिजर्वेशन पीरियड में भी बदलाव कर दिया गया है। 1नवंबर यानी आज से एडवांस रिजर्वेशन पीरियड 120दिनों से घटाकर 60दिन कर दी गई है। इस संशोधन का उद्देश्य टिकट खरीद प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए यात्रियों की सुविधा को बनाए रखना है।
13दिन बैक की छुट्टी
नवंबर में त्योहारों और पब्लिक हॉलिडे के साथ-साथ विधानसभा चुनावों के कारण भी बैंक कई दिनों तक बंद रहेंगे। नवंबर में कुल 13 दिन बैंकों को छुट्टियां रहने वाली है। इन छुट्टीयों के दौरान आप बैंकों की ऑनलाइन सर्विसेज का इस्तेमाल करते हुए अपने बैंकिंग से जुड़े काम और ट्रांजैक्शंस निपटा सकते हैं। ये सेवा चौबीसे घंटे चलती रहेगी।
Leave a comment