Navjot Singh Sidhu: पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू आगामी लोकसभा चुनाव से दूरी बना सकते हैं। वह इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में कमेंट्री करते नजर आएंगे। स्टार स्पोर्ट्स ने सिद्धू को लेकर अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी दी है। स्टार स्पोर्ट्स ने लिखा, 'हमारी स्टारकास्ट मेंमहान नवजोत सिंह सिद्धूशामिल हो गए हैं।' बता दें, 22 मार्च से IPL-2024 शुरू होने वाला है।
'स्टार स्पोर्ट्स' ने साझा किया पोस्टर
नवजोत सिंह सिद्धू IPL के इस सीजन से उनकी वापसी हो रही है। नवजोत सिंह सिद्धू अपने मशहूर डॉयलॉग के लिए जाने जाते है जो वह हर कॉमेंट्री के समय बोला करते थे। 'स्टार स्पोर्ट्स'ने सिद्धू के कॉमेंट्री बॉक्स में लौटने की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा कि है। 'स्टार स्पोर्ट्स'ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा कि'कॉमेंट्री बॉक्स के सरदार नवजोत सिंह सिद्धू वापस आ गए हैं।' सिद्धू की कॉमेंट्री को पसंद करने वाले फैंस के लिए यह बेहद अच्छी खबर है।
लोकसभा चुनाव से बनाई दूरी
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पत्नी की खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी पटियाला से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में थी। लेकिन सिद्धू ने कैंसर से पीड़ित अपनी पत्नी के इलाज को वक्त देने के लिए खराब हवाला देते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया।
1983 से 1999 के बीच खेला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
भारत के लिए 1983 से 1999 के बीच नवजोत सिंह सिद्धू ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला। नवजोत सिंह सिद्धू देश के लिए ओपनिंग बैटर के रूप में खेला करते थे। उन्होंने इस दौरान 51 टेस्ट और 136 वनडे खेले। टेस्ट की 78 पारियों में उन्होंने 42.13 की औसत से 3202 रन बनाए, जिसमें 9 शतक और 15 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 127 पारियों में सिद्धू ने 37.08 की औसत से 4413 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 6 शतक और 33 अर्धशतक लगाए।
Leave a comment